IPL 2024: इस खिलाड़ी से नाराज होकर युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर ये क्या लिख दिया !
डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गई सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले में चेन्नई को लगातर दूसरी हार मिली है। हैदराबाद ने चेन्नई सुपर को छह विकेट से हराया।
IPL 2024: डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Champion Chennai Super Kings) को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गई सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले में चेन्नई को लगातर दूसरी हार मिली है। हैदराबाद ने चेन्नई सुपर को छह विकेट से हराया। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 165 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद ने 16 गेंदें शेष रहते चार विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। हैदराबाद के लिए एडेन मार्करम ने 36 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली। टीम को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने तेज शुरुआत दिलाई थी जिसका फायदा टीम को मिला. चेन्नई के लिए मोइन अली ने दो विकेट झटके। चेन्नई को इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने भी हराया था। इस मैच में चेन्नई के विस्फोटक बल्लेबाज रचिन रविन्द्र कुछ खास नहीं कर पाए।
अभिषेक शर्मा ने एक ओवर में ठोक डाले 27 रन
हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का बल्ला इस आईपीएल सीजन में खूब गरज रहा है। बल्लेबाजी करने उतरे शर्मा पहली बाल से ही विपक्षी गेंदबाजों पर हमलावर हो गए। अभिषेक ने एक ही ओवर में 27 रन कूट डाले जिससे चिन्नई शुरुआत में ही बैक फुट पर चली गई। उन्होंने पहली गेंद पर चौका जड़ा, दूसरी गेंद खाली रही, तीसरी गेंद पर एक और छक्का आया। चौथी गेंद फिर खाली गई। इससे अगली गेंद नो बॉल रही, जिस पर अभिषेक ने फिर छक्का जड़ दिया। पांचवी लीगल बॉल पर अभिषेक ने फुलटॉस गेंद पर छक्का मार दिया। आखिरी बॉल पर चौका आया। इस तरह पूरे ओवर में 27 रन बना कर शर्मा ने चेन्नई के गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए।
शर्मा के आउट होने पर युवराज हुए नाराज
अभिषेक शर्मा युवराज सिंह के शागिर्द है और उनकी ही छत्र छाया में उन्होंने के क्रिकेट को बारीकियों को सीखा है। यही वजह है बल्लेबाजी के दौरान उनके अंदर भी युवराज सिंह जैसी अक्रमकता दिखती है। यही नहीं इस आईपीएल सीजन के दौरान युवराज भी बड़ी ही बारीकी से अपने शागिर्द की बल्लबाजी पर नजर रख रहे हैं। इस मैच के बाद भी युवराज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा। इसमें उन्होंने लिखा- मैं ठीक तुम्हारे पीछे हूं ...फिर से अच्छा खेला, लेकिन खराब शॉट के कारण आउट हो हुए। इससे पहले भी युवराज अभिषेक शर्मा के आउट होने को लेकर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है। दरअसल, युवराज अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी अभिषेक के गलत शॉट खेल कर आउट होने पर नाराज दिख रहे है। इस मैच में अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान शर्मा ने युवराज सिंह, ब्रायन लारा और अपने पिता का शुक्रिया अदा किया।