India vs Australia match: फाइनल मे क्यों हारी टीम इंडिया, कहां हुई चूक, ये हैं चार कारण-

India vs Australia match: लगातार जीत की कड़ी बरकरार रखने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल मे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर ही 241 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

India vs Australia match: फाइनल मे क्यों हारी टीम इंडिया, कहां हुई चूक, ये हैं चार कारण-

India vs Australia match: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (cricket world cup 2023) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने हरा दिया है। इस तरह से भारतीय टीम का तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना सपना ही रह गया। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सामने 241 रनों का लक्ष्य था। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 43 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की जीत के हीरो ओपनर ट्रेविस हेडस (Travis head) रहे। दरअसल, एक वक्त ऑस्ट्रेलिया (Australia) के 3 बल्लेबाज 48 रनों तक पवेलियन लौट गए थे, लेकिन ट्रेविस हेड (Travis head)और मार्नस लबुशेन (marnus labuschagne) ने टीम इंडिया को कोई चांस नहीं दिया। 

मैच खत्म होने के बाद ट्रेविस हेड (Travis head) नाबाद 137 रन बनाकर पवेलियन लौटे, वहीं मार्नस लबुशेन (marnus labuschagne) 58 रनों की पारी खेली। ट्रेविस हेड (Travis head) और मार्नस (marnus) की 192 रनों की पार्टनरशिप ने ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) का विजय रथ आगे बढ़ाया। भारत (India) की करारी शिकस्त के पीछे कुछ एक कारण हैं इन्हे भी समझना जरूरी है- 

1-    खराब फिल्डिंग- पहली बड़ी बात रही कि भारतीय बल्लेबाज महज 240 रन ही बना सके। उपर से भारतीय फील्डरों की दबी हुई फील्डिंग की, जिसके चलते पूरे मैच के दौरान रनआउट के तमाम मौके छूट गए। भारतीय फील्डरों ने रन आउट के कई मौके गवाएं, मसलन रोहित शर्मा (Rohit sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़।  

2-    गेंदबाज़ भी फीके साबित हुए- इस मैच मे जिन गेंदबाजों से सबसे ज्यादा उम्मीद थी, वही खोटे सिक्के साबित हुए। ऑस्ट्रेलिया (Australia) बल्लेबाजों के सामने हर कोई फीका साबित हुआ। 

3-    बल्लेबाजों मे नही दिखा दम- भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस बार के विश्वकप सीज़न मे सबसे खराब इसी मैच मे रहा। भारतीय टीम की ओर से खेल रहे विराट कोहली (Virat kohli) और के एल राहुल ही पचास रन का आंकड़ा छू पाए। 

4-    वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत (India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सबसे ज्यादा रन लुटाए, खासकर, शुरूआती ओवर में मोहम्मद शमी (Mohammad shami) अपनी लाइन और लेंग्थ से भटके नजर आए। इसके अलावा बाकी गेंदबाजों का भी यही हाल रहा। टीम इंडिया के गेंदबाज लगातार खराब लेंग्थ पर गेंदबाजी करते रहे, मसलन कंगारु बल्लेबाज आसानी से रन बनाते रहे. इसके अलावा बतौर विकेटकीपर केएल राहुल ने कई मिसफील्ड की। भारतीय गेंदबाजों ने 18 अतिरिक्त रन दिए। जिसमें 7 बाय और 11 वाईड शामिल हैं।