Rajiv Gandhi Assassination Case : राजीव गांधी हत्याकांड में रिहा दोषी संथन की मौत, कई दिनों से था बीमार

दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में रिहा दोषी संथन उर्फ ​​सुथेंथिराजा ने बुधवार को चेन्नई स्थित राजीव गांधी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Rajiv Gandhi Assassination Case : राजीव गांधी हत्याकांड में रिहा दोषी संथन की मौत, कई दिनों से था बीमार

Rajiv Gandhi Assassination Case : दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में रिहा दोषी संथन उर्फ ​​सुथेंथिराजा ने बुधवार को चेन्नई स्थित राजीव गांधी अस्पताल में दम तोड़ दिया। अस्पताल अधिकारियों ने पुष्टि की है कि वह क्रिप्टोजेनिक सिरोसिस बीमारी से जूझ रहा था, उसे गत 27 जनवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद उसे महात्मा गांधी अस्पताल में रेफर किया गया।

क्रिप्टोजेनिक सिरोसिस बीमारी से जूझ रहा था संथन

संथन को निचली अदालत ने मृत्यु की सजा सुनाई थी, लेकिन बाद में इसे उम्र कैद में तब्दील कर दिया गया था। गौरतलब है कि जेल में 32 साल से अधिक समय बिताने के बाद संथन को नलिनी श्रीहरन, श्रीहरन उर्फ ​​मुरुगन, रॉबर्ट पायस, रविचंद्रन और जयकुमार के साथ अलग-अलग जेलों से रिहा किया गया था।

23 फरवरी को संथन को श्रीलंका लाने का दिया था निर्देश

उसे त्रिची सेंट्रल जेल परिसर में मुरुगन, जयकुमार और रॉबर्ट पायस के साथ रखा गया था। विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय ने बीते 23 फरवरी को संथन को श्रीलंका से लाने का निर्देश जारी किया था।

नोट- यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है। इसके साथ डेली लाइन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है। ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी।