Ayodhya News: पीएम मोदी 5 मई को आ रहे अयोध्या, रामलला के करेंगे दर्शन

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अयोध्या जाएंगे। जहां वह राम मंदिर में रामलला का दर्शन और पूजा-अर्चना भी करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी रविवार शाम करीब 7 बजे रामलला के दर्शन करेंगे।

Ayodhya News: पीएम मोदी 5 मई को आ रहे अयोध्या, रामलला के करेंगे दर्शन

Ayodhya News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को अयोध्या (Ayodhya) जाएंगे। जहां वह राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला का दर्शन और पूजा-अर्चना भी करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) रविवार शाम करीब 7 बजे रामलला के दर्शन करेंगे। इसके बाद वह अयोध्या में सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक लगभग 2 किलोमीटर का रोड शो करेंगे।

चार महीने बाद पीएम मोदी का अयोध्या में दूसरा रोड शो

पिछले चार महीनों में अयोध्या में पीएम मोदी का यह दूसरा रोड शो होगा। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी रविवार को करीब 2.45 बजे पर इटावा पहुंचेंगे और 4.45 बजे धारूहेड़ा जाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी शाम को करीब 7 बजे अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर फैजाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में दो किलोमीटर रोड शो करेंगे। 

फैजाबाद सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को होगी वोटिंग

फैजाबाद में पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे। वहीं, पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को खास बनाने के लिए भाजपा तैयारियों में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर जगह-जगह पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी अयोध्या में रोड शो कर रहे हैं। इससे पहले वो रामनगरी में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने रोड शो किया था।

22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी

पीएम मोदी के रोड शो के दौरान भारी तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ी थी। गौरतलब है कि 500 सालों के बाद 22 जनवरी को राम भक्तों का इंतजार खत्म हुआ। अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद भव्य राम मंदिर में विराजमान हुए। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य यजमान रहे थे। पीएम मोदी ने रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की थी। उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन से पहले 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान भी रखा था।