Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडल!

भारतीय रेसलर विनेश के साथ जो हुआ उससे पूरा देश मायूस है। विनेश ने जिस तरफ 50 किलोग्राम कुश्ती के मुकाबले में विश्व के धुरंधर पहलवानों को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, उससे पूरे देश ने गोल्ड की उम्मीद लगा ली थी। लेकिन फाइनल मुकाबले की सुबह जो खबर आई उसने 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों का दिल तोड़ दिया। हालांकि अगले दिन भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और नीरज चोपड़ा ने सिल्वर जीत कर जरूर भारतीय जनता के चेहरे पर चमक बिखेरी।

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडल!

Vinesh Phogat: भारतीय रेसलर विनेश के साथ जो हुआ उससे पूरा देश मायूस है। विनेश ने जिस तरफ 50 किलोग्राम कुश्ती के मुकाबले में विश्व के धुरंधर पहलवानों को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, उससे पूरे देश ने गोल्ड की उम्मीद लगा ली थी। लेकिन फाइनल मुकाबले की सुबह जो खबर आई उसने 140 करोड़ हिन्दुस्तानियों का दिल तोड़ दिया। हालांकि अगले दिन भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और नीरज चोपड़ा ने सिल्वर जीत कर जरूर भारतीय जनता के चेहरे पर चमक बिखेरी। लेकिन लोग अभी भी विनेश वाले सदमे को भूल नहीं पा रहे हैं। लेकिन अब उनके और विनेश के लिए एक राहत भरी खबर आ रही है। दरअसल विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल गोल्ड मेडल मैच से ठीक पहले तय वजन सीमा से 100 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया था। इस फैसले के खिलाफ विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स यानी सीएसए में अपील की थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

सीएसए से विनेश ने सिल्वर मेडल के लिए किया अपील

 विनेश ने जो अपील की है उसमे कहा गया है कि उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल जरूर दिया जाए। हालांकि इस पर आखिरी फैसला सीएसए को लेना है। लकी ऐसा माना जा रहा है विनेश को ओलंपिक मेडल मिल सकता है। पेरिस ओलंपिक 2024 में वि ऐश ने इतिहास रचते हुए फाइनल में जगह बनाई थी और वो गोल्ड की प्रबल दावेदार थी। इसी के साथ विनेश किसी भी भारवर्ग में ओलंपिक के फाइनल मुकाबले में जगह बनाने वाली पहली महिला पहलवान बनी थी। लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि जब फाइनल मुकाबले के पहले उनका वजन मापा गया तो उनका वजन तय सीमा से 100 ग्राम जुड़ निकला जिसके लिए उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। और इसी के साथ कुश्ती में गोल्ड मेडल का सपना भी टूट गया। विनेश के वजन को कम करने के लिए पूरा सपोर्ट स्टाफ लगा रहा। इसके लिए विनेश ने रात भर स्किपिंग, साइकलिंग, जॉगिंग की। यहां तक कि उनके बाल और नाखून तक काटे गए लेकिन  उनका वजक तय मानक के अंदर नहीं आ पाया।

मैच के अगले दिन विनेश ने कुश्ती को कह दिया अलविदा

विनेश फोगाट डिसक्वालीफाई (Vinesh Phogat disqualified) होने की वजह से काफी मायूस थी। हालांकि पूरे देश अपने इस चैंपियन खिलाड़ी के साथ खड़ा हो गया। खुद पीएम ने विनेश से निराश ना होने की अपील की। लेकिन विनेश इस सदमे को भुला नहीं पा रही है और अगले ही दिन उन्होंने कुश्ती से सन्यास को घोषणा कर दी। विनेश हमेशा से एक चैंपियन पहलवान रही हैं। विनेश ने रेसलिंग में कॉमनवेल्थ से लेकर एशियन गेम्स में पदक जीते हैं। वहीं उन्हें भारत सरकार की तरफ से साल 2016 में जहां अर्जुन पुरस्कार मिला था तो साल 2020 में विनेश को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार भी मिला था। हालांकि अब उम्मीद जाग उठी है कि सीएसए का फैसला उनके पक्ष में आयेगा और विनेश के नाम ओलंपिक मेडल भी जुड़ जायेगा।  अगर सीएसए का फैसला विनेश के पक्ष में आता है तो ये भारत और भारतवासियों के लिए गर्व की बात होगी।