T20 World Cup 2024: भारतीय टीम जायेगी पाकिस्तान, लाहौर में होगा महामुकाबला
टीम इंडिया ने आईसीसी टी 20 वर्ल्डकप 2024में अपनी काबिलियत का डंका बजाते हुए अपनी बादशाहत कायम की है। विश्व विजेता की ट्रॉफी के साथ टीम अपने देश वापस लौट आई है। फैंस पलके बिछा कर टीम का स्वागत करने के लिए तैयार है। इसी बीच एक खबर और आ रही है जिसमे भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबले की तैयारी हो चुकी है।
टीम इंडिया (team india) ने आईसीसी टी 20 वर्ल्डकप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में अपनी काबिलियत का डंका बजाते हुए अपनी बादशाहत कायम की है। विश्व विजेता की ट्रॉफी (world champion trophy) के साथ टीम अपने देश वापस लौट आई है। फैंस पलके बिछा कर टीम का स्वागत करने के लिए तैयार है। इसी बीच एक खबर और आ रही है जिसमे भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबले की तैयारी हो चुकी है। आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत हमेशा पाकिस्तान पर भरी पड़ा है और धूल चटाई है। इस बीच अब एक बार फिर से इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले की रणभूमि तैयार हो रही है। हालांकि अभी तक इसको लेकर पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (champions trophy 2025) के मुकाबले के लिए पीसीबी ने शेड्यूल तैयार कर लिया है और भारत पाकिस्तान मैच की तारीख भी पक्की कर दी है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत और पाकिस्तान एक ग्रुप में
दरअसल अगले साल यानी 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन में होना है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल ड्राफ्ट कर आईसीसी को सौंप दिया है। पीसीबी ने अगले साल 1 मार्च को लाहौर में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ अपनी टीम का चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला तय कर दिया है। लेकिन इसमें अभी एक पेंच फंसा हुआ है। असल में बीसीसीआई की तरफ से अभी तक इसमें शामिल होने और टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने की सहमति नहीं दी गई है। पीसीबी के शेड्यूल के हिसाब से टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा, जिसमें 10 मार्च रिजर्व डे होगा। यानी फाइनल के लिए एक और दिन रिजर्व रखा गया है। तय कार्यक्रम के हिसाब से भारत के सभी मैच सेमीफाइनल सहित लाहौर में होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दो ग्रुप बनाए गए हैं जिसके तहत भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है। इसमें इन दो टीमों के अलावा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी हैं। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं। आईसीसी बोर्ड के एक मैंबर ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया कि पीसीबी ने 15 मैचों की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मसौदा प्रस्तुत किया है। इसके अनुसार लाहौर में 7, कराची में 3 और रावलपिंडी में 5 मुकाबले खेले जाएंगे। जानकारी के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज कराची में होगा, जबकि दो सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। वही टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लाहौर में होगा।
बीसीसीआई ने अभी नहीं दी कोई सहमति
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी आईसीसी के इन्विटेशन पर टी20 वर्ल्ड कप फाइनल (T20 World Cup Final) के लिए बारबाडोस पहुंचे। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इसी दौरान पीसीबी चीफ ने 15 मैचों का शेड्यूल सामने रखा। बताया जाता है कि इस शेड्यूल में भारतीय टीम के सभी मुकाबले सुरक्षा कारणों से लाहौर में रखे गए हैं। रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रहे है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy)में भाग लेने वाले देशों के सभी बोर्ड प्रमुखों ने उन्हें अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया है, जिसमें बीसीसीआई अभी शामिल नहीं है। बीसीसीआई पहले इस बाबत भारत सरकार से बात करेगा और उसके बाद आईसीसी को कोई अपडेट देगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई इस मामले पर अंतिम फैसला कब और क्या लेता है। आपको बता दें कि इससे पहले साल में भी पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिली थी जिसमे भारत सरकार ने इंडियन टीम को वहां जाने की अनुमति नहीं दी थी। जिसके बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत किया गया जिसके अनुसार भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले।