Ram Mandir GuestList: राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मुकेश अंबानी, विराट कोहली समेत 3 हजार VVIP को न्यौता
अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। ऐसे में 22 जनवरी 2024 को होने जा रहे भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ऐतिहासिक पल का का साक्षी बनने के लिए राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 7000 लोगों को निमंत्रण भेजने का फैसला किया है।
Ram Mandir Guest List: अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। ऐसे में 22 जनवरी 2024 को होने जा रहे भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ऐतिहासिक पल का का साक्षी बनने के लिए राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Mandir Teerth Kshetra Trust) ने 7000 लोगों को निमंत्रण भेजने का फैसला किया है। इन 7000 लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख (RSS chief) मोहन भागवत क्रिकेट जगत के दिग्गज मास्टर ब्लास्टर (Sachin Tendulkar) सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान विराट कोहली, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अलावा अरबपति उद्योगपतियों मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी समेत 3,000 वीवीआईपी लोगों को विशेष तौर पर निमंत्रण दिया गया है। इसके अलावा देशभर से 4000 साधु-संतों को भी बुलाया जा रहा है।
सभी क्षेत्र से होंगे मेहमान
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सिनेमा जगत से कंगना रनौत, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और सिंगर आशा भोंसले और रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया को बुलाया है। तो वहीं देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी और रतन टाटा को भी न्योता भेजा गया है।
बार कोड से VVIP एंट्री
विश्व हिंदू परिषद के नेता शरद शर्मा ने बताया कि समारोह में शामिल होने के लिए जिन लोगों को बुलाया गया है उन्हें समारोह से पहले एक लिंक भेजा जाएगा। इस लिंक पर एक बार जब सभी आने वाले लोग रजिस्ट्रेशन कर लेंगे तो फिर उनके पास एक बार कोड आएगा। समारोह में अंदर प्रवेश करने के लिए यही बार कोड एंट्री पास के रूप में काम करेगा।
ये भी पढ़ें-
Ram Mandir: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का समय हुआ तय, 22 जनवरी को 12:20 पर होंगे विराजमान
Ram Mandir Ayodhya: 5 करोड़ घरों तक पहुंचाया जाएगा राम मंदिर का अक्षत, BJP और विश्व हिंदू परिषद संभालेंगे कमान
विभिन्न देशों के प्रतिनिधि
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि, "प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए करीब 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधियों को भी बुलाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं 50 से अधिक कारसेवकों के परिवारजनों को भी इस अहम दिन पर शामिल होने के लिए न्यौता दिया गया है। जिन्होंने आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाई थी।