Vande Bharat Express: वंदे भारत की छत टपकने का वीडियो आया सामने, यात्री बोले- हाई प्राइस पर मिल रही लो सर्विस

देश की लग्जरी ट्रेनों में शामिल वंदे भारत एक्सप्रेस की छत से पानी टपकने का एक वीडियो सामने आया है। ​​​​यह वीडियो शमीर रिजवी नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है।

Vande Bharat Express: वंदे भारत की छत टपकने का वीडियो आया सामने, यात्री बोले- हाई प्राइस पर मिल रही लो सर्विस

Vande Bharat Express: देश की लग्जरी ट्रेनों में शामिल वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की छत से पानी टपकने का एक वीडियो सामने आया है। ​​​​यह वीडियो शमीर रिजवी नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स (X) पर शेयर किया है। यूजर ने एक्स पर लिखा- यह नई दिल्ली (New Delhi) से वाराणसी (Varanasi) तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की स्थिति है। ट्रेन की छत से पानी टपक रहा है। यात्री सीट पर बैठ नहीं पा रहे। वंदे भारत ट्रेन में प्राइस हाई लिया जा रहा है, लेकिन सर्विस लो मिल रही। जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली लग्जरी ट्रेन वंदे भारत (luxury train vande bharat) का है। जिसका नंबर 22416 का बताया जा रहा है। 

डीआरएम लखनऊ ने दिए कारवाई के निर्देश

यात्री शमीर रिजवी ने वीडियो के साथ डीआरएम लखनऊ (DRM Lucknow) से इसकी शिकायत की। इस पर डीआरएम लखनऊ (DRM Lucknow) ने कारवाई के निर्देश दिए है। इसके अलावा यात्रियों ने ट्रेन में लाइट कवर गिरने, बिना टिकट रिजर्व कोच में लोगों के घुसने की शिकायत भी की है। इसपर डीआरएम लखनऊ ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

कुछ दिन पहले भी वंदे भारत ट्रेन का वीडियो आया था सामने 

बता दें कि कुछ दिनों पहले भी वंदे भारत ट्रेन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें भी ट्रेन में बारिश का पानी झरने की तरह बहते हुए देखा गया। हालांकि इस पर रेलवे प्रशासन ने एक बयान जारी कर सफाई दी थी। वह वीडियो महुआ मोइत्रा फैंस (mahua moitra fans) नाम के एक यूजर ने एक्स पर शेयर किया था। यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा- अबकी बार #लीकेज सरकार. मंदिर, पुल और हवाई अड्डों के बाद…. वंदे भारत ट्रेन का वीडियो आ गया है। विश्व स्तरीय #वंदेभारत ट्रेन की छत लीक हो रही है। ट्रेन में यात्रियों को मुफ्त शॉवर की सुविधा मिलती है।

एसी कोच में गिरा लाइट का कवर 

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि ट्रेन नंबर-12429 लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस में लाइट का कवर एक पैसेंजर पर गिर गया था। वहीं एसी कोच में कूलिंग न होने की भी शिकायत मिली थी। पंचदेव शुक्ला नाम के यात्री ने इसकी शिकायत की थी। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि रेलवे यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान नहीं रख रहा है। जानकारी के मुताबिक, शिकायत के बाद रेलवे के कर्मचारी पंचदेव शुक्ला के पास पहुंचे और शिकायत  वापस लेने का दबाव बनाया। रेलवे कर्मचारियों ने कहा कि उनसे गलती हो गई है, शिकायत मत कीजिए। हालांकि, यात्री  ने अपनी शिकायत वापस लेने से इनकार कर दिया। वहीं इसके बाद डीआरएम लखनऊ की ओर से कार्रवाई का भरोसा दिया गया।

लखनऊ एयरपोर्ट की छत टपकने का वीडियो आया सामने

दूसरी तरफ, 3 दिन पहले ही लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) का भी एक वीडियो सामने आया था। जिसमें एयरपोर्ट की छत से बारिश का पानी टपक रहा था। वीडियो में एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री के वेटिंग लाउंज की छत से बारिश का पानी टपकते हुए नजर आ रहा था। जानकारी के मुताबिक, टर्मिनल-3 को 3 महीने पहले ही चालू किया गया था। वहीं 10 दिन पहले ही इसी टर्मिनल से इंटरनेशनल उड़ानें भी शुरू की गईं थीं। यात्रियों ने इसकी शिकायत एयरपोर्ट प्रशासन (Airport Administration) से की थी। इस पर एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि जल संचय को दूर करने के लिए एक टास्क फोर्स बनाई गई है। जो हवाई अड्डे पर सेवा टीम, रखरखाव और टर्मिनल-3 (terminal 3) से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को असुविधा नहीं होने देगा।