Next Chief Minister of Rajasthan: बालकनाथ ने सांसद पद से दिया इस्तीफा, जयपुर में इकठ्ठा हुए विधायक
राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर हलचल तेज हो गई है। 3 सांसदों के इस्तीफा देने के बाद तिजारा विधानसभा सीट (Tijara assembly seat) से विधायक चुने गए महंत बालकनाथ ने एभी इस्तीफा दे दिया है।
Next Chief Minister of Rajasthan: राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर हलचल तेज हो गई है। 3 सांसदों के इस्तीफा देने के बाद तिजारा विधानसभा सीट (Tijara assembly seat) से विधायक चुने गए महंत बालकनाथ ने एभी इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने से पहले उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर से मुलाकात की।
विधायकों के इकठ्ठा होने की थी खबर
इसी बीच जयपुर में मंगलवार देर रात सीकर रोड पर एक होटल में BJP के 5-6 विधायकों के ठहरने की बात सामने आई थी। इन विधायकों में किशनगंज विधायक ललित मीणा सहित अन्य विधायक की बताों और हाव- भाव देख कर लग रहा था कि ये पार्टी के किसी बड़े नेता के इशारे पर लॉबिंग कर रहे हैं। क्योंकि वो कोटपूतली से आगे किसी होटल में जाने की बात कर रहे थे।
फेक लिस्ट का बीजेपी ने किया खंडन
इसके साथ ही राजस्थान में सीएम (CM in Rajasthan) के नाम को लेकर अब अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया। इससे जुड़ी लिस्ट सोशल मीडिया पर लगातार जारी की जा रही है। बुधवार शाम को बीजेपी के एक फेक लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की गई, जिसमें बालकनाथ को सीएम और किरोड़ीलाल मीणा और दीया कुमारी को डिप्टी सीएम (Deputy CM in Rajasthan) का दावा किया गया। इसके बाद भाजपा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस लिस्ट को ट्वीट करते हुए फेक बताया।
पहली बार है जब CM पद को लेकर असमंजस
राजस्थान बीजेपी में यह पहली हुआ है, जब मुख्यमंत्री को लेकर (Next Chief Minister of Rajasthan) असमंजस बना है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था। बीजेपी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करके ही चुनाव लड़ती आई है, इसलिए कभी नतीजे आने के बाद असमंजस नहीं हुआ।