Raksha bandhan 2023: कब है रक्षाबंधन का त्योहार? जानिए राखी बांधने की सही तारीख व शुभ महूर्त
Raksha bandhan 2023: भाई बहन के पवित्र बंधन को मजबूत बनाने वाला रक्षा बंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा। इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त से शुरू हो कर
Raksha bandhan 2023: भाई-बहन का रिश्ता प्यार, मनुहार, दुलार और नोंक झोंक वाला होता। भाई बहन के इस पवित्र बंधन को और मजबूत बनाता है रक्षा बंधन का त्योहार। जिसका इंतजार भाई-बहन पूरे साल करते हैं तब कहीं जाकर आता है ये त्योहार। अब रक्षा बंधन का त्योहार आने वाला है ऐसे में बहने अपने भाईयों के लिए तरह तरह की राखियां खरीद रही हैं तो वहीं भाई भी अपनी बहनों को प्यारा सा गिफ्ट देने की प्लानिंग कर रहे हैं
रक्षा बंधन हर साल सावन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है। हर साल किसी ना किसी वजह से रक्षाबंधन की तारीख और शुभ मुहूर्त को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति बनी रहती हैं। और इस बार यानी की 2023 के रक्षाबंधन के त्योहार की तारीखों को लेकर लोगों में असमंजस बना हुआ है। इस बार भी इस त्योहार की दो तारीख सामने आ रही है। 30 और 31 अगस्त। हर किसी के मन मे एक ही सवाल है कि रक्षाबंधन कब है ?
चलिए जानते हैं कि रक्षा बंधन का ये त्योहार किस तारीख को मनाया जाएगा। और राखी बांधने का क्या है शुभ मुहूर्त ?
इस बार राखी पर भद्रा का असर रहेगा भद्रा के समय राखी बांधना अशुभ माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार भद्रा अगस्त की 30 तारीख को सुबह 10: 58 से रात 09: 01 बजे तक रहेगी। इस बार पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त की सुबह 10:58 मिनट से शुरू होकर 31 अगस्त 2023 की सुबह 07:05 तक रहेगी। लेकिन पूर्णिमा और भद्राकाल साथ-साथ लग जाएगा। हिंदू धर्म में इस काल में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है।
क्या है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
ज्योतिष के अनुसार भद्राकाल 30 अगस्त की रात 9 बजकर 02 मिनट पर खत्म हो जाएगा। भद्राकाल समाप्त होने के बाद ही बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकेंगी। रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो ये 30 अगस्त 2023 रात 9:02 बजे शुरू हो जाएगा और 31 अगस्त की सुबह 07:05 बजे तक रहेगा। देश में कई जगह उदया तिथि के अनुसार ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में बहुत से लोग 31 अगस्त को भी त्योहार को मनाएंगे। बता दें कि पूर्णिमा 31 अगस्त की सुबह 07: 05 बजे तक ही है। मतलब आप 30 और 31 अगस्त दोनों ही दिन रक्षाबंधन मना सकते हैं।