Rajasthan Election: सचिन पायलट की टीम के सुरेश मिश्रा बीजेपी में हुए शामिल, कहा- 'मैं कांग्रेस में तंग आ गया था'

RajasthanElection:राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के खेमे के सुरेश मिश्रा और पूर्ल जिला कलेक्टर अतर सिंह नेहरा के साथ सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए।

Rajasthan Election: सचिन पायलट की टीम के सुरेश मिश्रा बीजेपी में हुए शामिल, कहा- 'मैं कांग्रेस में तंग आ गया था'

RajasthanElection: एक तरफ जहां राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने हैं तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की आवाजाही का सिलसिला अभी भी जारी है। खबर है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan assembly elections) से पहले कांग्रेस और RLP के नेताओं ने अपनी पार्टियों को बड़ा झटका दे दिया है। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) के खेमे के सुरेश मिश्रा और पूर्ल जिला कलेक्टर अतर सिंह नेहरा (Atar Singh Nehra) के साथ सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए।  

बीजेपी में शामिल होने के बाद सुरेश मिश्रा ने कहा कि 'जब मैं कांग्रेस में था तो मैं काफी तंग आ गया था। जिस तरह से कांग्रेस सनातन के खिलाफ बयान जारी कर रही है और ब्राह्मणों की हत्या हो रही है, उससे मैं काफी परेशान हूं।' उन्होंने कहा कि जयपुर में रामगंज हत्याकांड के दौरान 50 लाख रुपये का चेक दिया गया, जो तुष्टिकरण की नीति को साबित करता है। उन्होंने कहा, ''मेरे दिल ने इसे स्वीकार नहीं किया।''

सोमवार को कई नेताओं ने दल बदला और भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसमें सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, हनुमान बेनीवाल की पार्टी के दो प्रधान और पूर्व आईएएस अधिकारी अंतर सिंह नेहरा भी शामिल हैं।

सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश मिश्रा और हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के दो प्रधान सहित कई नेताओं सोमवार 23 अक्टूबर को भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने एक दर्जन से ज्यादा नेताओं को भगवा दुपट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। पूर्व आईएएस और जयपुर के कलेक्टर रहे अंतर सिंह नेहरा ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली। इस दौरान हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुई ज्योति मिर्धा सहित कई नेता मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा सचिन पायलट गुट के नेता माने जाते हैं, उनकी ओर से पार्टी बदलना कांग्रेस को बड़ा झटका माना जा रहा है।