Shinde Faction Real ShivSena: शिंदे गुट ही असली शिवसेना, स्पीकर राहुल नार्वेकर ने सुनाया फैसला

स्पीकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत उनके गुट के 16 विधायकों को अयोग्य करार देने की उद्धव गुट की अपील खारिज कर दी। जिसके बाद अब इन सभी विधायकों की सदस्यता बरकरार रहेगी।

Shinde Faction Real ShivSena: शिंदे गुट ही असली शिवसेना, स्पीकर राहुल नार्वेकर ने सुनाया फैसला

Shinde Faction Real ShivSena: महाराष्ट्र में शिंदे गुट के 16 विधायकों की अयोग्यता पर फैसला आ गया है। शिवसेना के टूटने के 18 महीने बाद विधायकों की अयोग्यता से जुड़े विवाद पर विधानसभा स्पीकर ने आज बुधवार 10 जनवरी को फैसला सुनाया है। स्पीकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत उनके गुट के 16 विधायकों को अयोग्य करार देने की उद्धव गुट की अपील खारिज कर दी। जिसके बाद अब इन सभी विधायकों की सदस्यता बरकरार रहेगी। इसके साथ ही स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा कि शिंदे गुट ही असली शिवसेना है।

शिंदे गुट ही असली शिवसेना

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बुधवार को घोषणा की कि 21 जून 2022 को पार्टी में विभाजन के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला गुट ही 'असली' शिवसेना है। विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी माना कि तत्कालीन चीफ व्हिप सुनील प्रभु ने पद पर बने रहने की पार्टी की इच्छा को प्रतिबिंबित करना बंद कर दिया, क्योंकि प्रतिद्वंद्वी गुट के उभरने के बाद नए मुख्य सचेतक भरत गोगावले ही वैध रूप से निर्वाचित मुख्य सचेतक थे।

उद्धव के लिए झटका

अध्यक्ष का बहुप्रतीक्षित फैसला मुख्यमंत्री शिंदे के लिए बड़ी राहत और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-यूबीटी के लिए एक बड़ा झटका है, जिन्होंने अलग हुए समूह के दावों का विरोध किया था। अध्यक्ष ने एकनाथ शिंदे गुट को चुनौती देने वाली एसएस-यूबीटी याचिका में किए गए कई अन्य दावों और तर्कों को खारिज कर दिया है।जिसके बाद मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में सत्तारूढ़ शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े पैमाने पर जश्‍न मनाया जाने लगा

विधायकों की सदस्यता बरकरार

महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने शिंदे गुट के 16 विधायकों के साथ उद्धव गुट के 14 विधायकों की सदस्यता भी बरकरार रखी है। यानी महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम में दोनों गुटों में किसी की विधायकी नहीं गई।

1200 पन्नों का है फैसला

विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने बुधवार शाम 1200 पेज के फैसले से चुनिंदा अंश पढ़े। बता दें की सुप्रीम कोर्ट ने 14 दिसंबर 2023 को इस मामले में आखिरी सुनवाई की थी। तब स्पीकर के लिए फैसला लेने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर से बढ़ाकर 10 जनवरी कर दी थी। यानी सुप्रीम कोर्ट में आखिरी सुनवाई के 28वें दिन आज स्पीकर ने अपना फैसला सुनाया।

उद्धव ठाकरे ने कहा सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

इस फैसले को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना कभी भी शिंदे की हो नहीं सकती। उनका और शिवसेना का रिश्ता खत्म हुआ है, इसलिए शिवसेना हमारी है। इसी के साथ उद्धव ने स्पीकर पर भी निशाना साधा और कहा की खुद दो-तीन पार्टियां बदलने वाले नार्वेकर ने बताया कि पार्टी कैसे बदलनी है। जो नतीजा नार्वेकर दे दिया है, उससे सुप्रीम कोर्ट की अवमानना हुई है। नतीजा मैच फिक्सिंग ही निकला, इसलिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी। हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।