Land For Jobs Today Update: ED ने लालू से की 5 घंटे पूछताछ, समर्थकों की लगी भीड़
Land For Jobs Today Update: लैंड फॉर जॉब्स मामले (land for jobs scam) में ईडी ने लालू प्रसाद यादव से 5 घंटे पूछताछ कर रही है। पटना के ईडी कार्यालय के बाहर लालू समर्थकों की भीड़ लग गई है। ऑफिस के बाहार RJD कार्यकरता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। जिसको देखते हुए बाहर कड़ा सुरक्षा लगा दी गई है। के दौरान CRPF के 15 जवान ईडी ऑफिस के अंदर पहुंचे हैं।
लालू के लिए खाना और दवाएं पहुंचाई
लालू (Lalu Prasad Yadav) करीब 11 बजे अपनी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) के साथ ED ऑफिस पंहुचे थे। मीसा लालू को ईडी ऑफिस में छोड़कर पास ही के दादी जी मंदिर में चली गई। मीसा ने लालू के लिए खाना और दवाएं पहुंचाई । मीडिया से बात करते हुए मीसा भारती ने कहा कि, 'सब कुछ देश के सामने है और देश की जनता सब देख रही है। पिता उठ-बैठ भी नहीं पाते। उन्हें परेशान किया जा रहा है। जो उन लोगों के साथ नहीं है, उसे समन भिजवा देते हैं।'
ये भी पढ़ें-Land For Job Scam: पटना के ईडी कार्यालय पंहुचे लालू
लालू से ईडी की पूछताछ के दौरान दादी जी मंदिर में राजद नेता जुटे हैं। मंदिर में मौजूद मीसा से मिलने अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक पंहुचे। ED ऑफिस के बाहर आरजेडी नेता श्याम रजक सहित आलोक मेहता, जय प्रकाश नारायण यादव समेत कई लोग मौजूद हैं।
हमारे हीरो हमारे पापा , गरीबों - वंचितों - शोषित - पीड़ितों के महानायक परम - आदरणीय लालू जी को मानसिक व् शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का अमानवीय कुकृत्य कर रही हैं .. — Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 29, 2024
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहीणि आचार्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(ट्विटर) पर शेयर करते हुए कहा,बदले की भावना से इतनी ग्रसित हो चुकी हैं फ़ासीवादी ताकतें कि स्वास्थ व् उम्र से जुडी समस्याओं के कारण बिना किसी सहायक / मदद के चलने में होने वाली दिक्कतों का सामना कर रहे।'