Haryana Vijay Sankalp Yatra: हरियाणा में राहुल गांधी की 'विजय संकल्प यात्रा' शुरू, कहा- कांग्रेस की सरकार में आएगा बदलाव

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर हरियाणा में एक नई यात्री का आगाज किया है। विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने आज 'हरियाणा विजय संकल्प यात्रा' की शुरूआत की। इस मौके पर राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं।

Haryana Vijay Sankalp Yatra: हरियाणा में राहुल गांधी की 'विजय संकल्प यात्रा' शुरू, कहा- कांग्रेस की सरकार में आएगा बदलाव

Haryana Vijay Sankalp Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने आज से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर हरियाणा में एक नई यात्री का आगाज किया है। विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने आज 'हरियाणा विजय संकल्प यात्रा' की शुरूआत की। इस मौके पर राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) भी मौजूद रहीं। यह यात्रा नारायणगढ़ से शुरू हो गई है। वही इसका समापन आज ही कुरुक्षेत्र के थानेसर में होगा।वहीं थानेसर में समापन के समय भी राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी की यह विजय संकल्प यात्रा तीन तक चलेगी, जो 2 अक्टूबर को समाप्त होगी।

यात्रा की शुरुआत के समय अंबाला के नारायणगढ़ में राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर राहुल ने कहा कि हरियाणा में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस का है। बाकी छोटी-छोटी पार्टियां सब बीजेपी की हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी पीएम मोदी और अडानी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अग्निवीर योजना को लेकर कहा कि यह स्कीम जवानों की पेंशन चोरी का तरीका है।

लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच में है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि, हरियाणा में अडाणी की सरकार नहीं चाहिए। किसानों, मजदूरों की सरकार बनेगी। जब भी मेरी जरूरत है, भाषण देना हो। आपको सिर्फ ऑर्डर देना है, आपको कहना है राहुल इधर आओ। राहुल हाजिर हो जाएगा। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि हरियाणा में सरकार बनेगी, तो 36 बिरादरी की सरकार बनेगी। सबकी सरकार बनेगी। सबकी बराबर भागीदारी होगी। ये जो छोटी छोटी पार्टियां हैं ये बीजेपी की पार्टी हैं। लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच में है। लड़ाई सिर्फ विचारधारा की है।

कांग्रेस की सरकार आने पर बदलाव आएगा- राहुल 

राहुल ने कहा कि, हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आएगी, तो यहां पर बदलाव आएगा। फिर दिल्ली में सरकार आएगी, तो गरीब लोगों की जेब में पैसा भेजूंगा। जहां भी मुझे मौका मिला, मैं इसे पूरा करके रहूंगा। राहुल गांधी ने कहा- छोटा सा उदाहरण देता हूं कि आपको। आप खेती करते हो, छोटा बिजनेस चलाते हो। आपको दबाया जाता है। अब मैं आपसे सवाल पूछता हूं, हिंदुस्तान के सबसे बड़े 250 कॉर्पोरेट्स हैं, उसमें कितने दलित, पिछड़े हैं। ये कॉर्पोरेट वाले ही कानून बनवाते हैं, उनमें कोई दलित पिछड़ा है ही नहीं। तो आपकी कौन सुनेगा। 

हिंदुस्तान की सरकार 90 अफसर चलाते हैं- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि आखिरी बात जो सबसे जरूरी बात। जातिगत जनगणना। मुझे ये पता लगाना है कि कौन सी जाति के कितने लोग हैं। हिंदुस्तान की सरकार 90 अफसर चलाते हैं। इनमें तीन अफसर ओबीसी वर्ग के हैं, उनको बड़े मंत्रालय नहीं मिलते। बड़ी मिनिस्ट्री में वही लोग आठ प्रतिशत लोग ही हैं। इनमें दलित 15 प्रतिशत हैं, सौ रुपए में से एक रुपए का निर्णय दलित अफसर लेते हैं। इसीलिए कांग्रेस ने कहा हम ये जानना चाहते हैं कि कितने दलित, कितने आदिवासी और कितने पिछड़े वर्ग के हैं।

राहुल ने कांग्रेस की सात गारंटियों का किया जिक्र

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस की दी गई सात गारंटियों का भी अपने भाषण में जिक्र किया। राहुल ने कहा कि हर जाति को न्याय के साथ हरियाणा में 2 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। किसान को गारंटी के साथ एमएसपी देंगे। आपका जो धान अभी नहीं खरीदा जा रहा है, वह चुनाव खत्म होते ही खरीदा जाएगा।