ADR: क्रिमिनल केस वाले 251 सदस्य पहुंच गए संसद 170 पर गंभीर केस, बीजेपी सबसे आगे!

NDA गठबंधन ने आज संसदीय दल की बैठक की और पीएम मोदी को अपना नेता चुना 18वीं लोकसभा का रिजल्ट 4 जून को आ चुका है और इस रिजल्ट में सबसे ज्यादा हैरान करने वाला रहा 46% सांसदों का क्रिमिनल केस से जुड़ा होना। 

ADR: क्रिमिनल केस वाले 251 सदस्य पहुंच गए संसद 170 पर गंभीर केस, बीजेपी सबसे आगे!

17वीं लोकसभा भंग हो चुकी है नई सरकार के गठन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। लगातार तीसरी बार पीएम मोदी शपथ लेने को तैयार दिख रहे हैं ऐसें में तमाम बैठकों का दौर जारी है... चाहे NDA गठबंधन हो चाहे, INDIA, दोनों ही मजबूती से इस बार चुनावी अखाड़े में डटे रहे। 

NDA गठबंधन ने आज संसदीय दल की बैठक की और पीएम मोदी को अपना नेता चुना 18वीं लोकसभा का रिजल्ट 4 जून को आ चुका है और इस रिजल्ट में सबसे ज्यादा हैरान करने वाला रहा 46% सांसदों का क्रिमिनल केस से जुड़ा होना। 

251 सांसदों पर क्रिमिनल केस 

4 जून को जो नतीजे आए, उसका अंदाजा लगाना हर किसी के लिए लगभग मुश्किल ही था, क्योंकि सारे एग्जिट पोल इस बार फेल हुए हैं और सबसे ज्यादा चौंकाने वाले नतीजे रहे यूपी के जिसकी चर्चा हर ओर रही लेकिन जो बात अब चर्चा में है वो है 251 सांसदों पर क्रिमिनल केस दर्ज होना। जी हां इस बार 543 में से 251  ऐसे सांसद चुने गए हैं जिन पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं 27 सांसद तो ऐसे भी हैं जो अलग-अलग अदालतों से दोषी करार दिए जा चुके हैं। 

एडीआर की रिपोर्ट ने किया खुलासा

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर की रिपोर्ट बताती है कि दागी सांसदों का ये आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले कभी भी इतने दागी सांसद, संसद तक नहीं पहुंचे थे।  इससे पहले 2019 में क्रिमिनल केस वाले 233 यानी लगभग 43% सांसद लोकसभा पहुंचे थे। 

कितनों पर गंभीर आरोप

251 सांसदों में से 170 पर बलात्कार, हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे केस दर्ज हैं सबसे ज्यादा BJP के 63 ऐसे सांसद हैं जो क्रिमिनल केस में फंसे हैं कांग्रेस के 32 और सपा के 17 सांसदों पर गंभीर अपराध दर्ज हैं।वहीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 7, DMK के 6, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के 5 और शिवसेना के 4 सांसदों के नाम लिस्ट में शामिल हैम। इनमें तीन सांसद ऐसे हैं जिन पर सबसे ज्यादा केस दर्ज हैं... सबसे आगे केरल की इडुक्की सीट से चुने गए... कांग्रेस के डीन कुरियाकोस है जिन पर करीब 88 मामले दर्ज हैं... डीन ने करीब 1 लाख 33 हजार वोट से जीत हासिल की है... दूसरे नंबर पर कांग्रेस के ही शफी परम्बिल आते हैं जिन्हे केरल की वडकरा सीट से जीत मिली है और तीसरे नंबर पर BJP के एतेला राजेन्द्र हैं, जिन्होंने तेलंगाना की मलकाजगिरी से जीत हासिल की है... 

15 सांसदों पर महिलाओं के खिलाफ मुकदमा

लोकसभा पहुंचे जितने भी सांसदों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं उनमें से 15 पर महिलाओं के खिलाफ अपराधों से जुड़े मामले दर्ज हैं। 2 पर IPC की धारा 376 के तहत बलात्कार का आरोप है, 4 सांसदों ने अपहरण से जुड़े मामले डिक्लेयर किए हैं, साथ ही 43 ने अभद्र भाषा से जुड़े मामले अपने चुनावी हलफनामे में लिखे थे।

आपको बता दें 2019 में कुल 233 नवनिर्वाचित सांसदों ने खुद पर क्रिमिनल केस दर्ज होने की बात स्वीकार की थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में 185  तो 2009 के लोकसभा चुनाव में 162 और  2004 के लोकसभा चुनाव में 125 ने क्रिमिनल मामलों की घोषणा की थी। एडीआर का कहना है कि गंभीर आपराधिक मामले घोषित करने वाले सांसदों की संख्या में 124 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। फिलहाल इस बार नई सरकार का गठन 9 जून को होना है, आज पीएम मोदी को सर्वसम्मति से संसदीय दल का नेता चुना गया और अब तीसरी बार पीएम बनने के लिए पीएम मोदी तैयार हैं।