Rahul Gandhi: राहुल गांधी के रायबरेली वाले बयान पर बवाल, बीजेपी और युवा जमकर साध रहे निशाना
राहुल गांधी रायबरेली में दिये अपने भाषण को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने रायबरेली में जो कुछ कहा, उसके बाद बड़ा बवाल मच गया है। बीजेपी समेत यूपी के युवा राहुल पर निशाना साध रहे है और उनका विरोध कर रहे हैं।
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) एक महीने से ज्यादा समय से जारी है। मणिपुर (Manipur) से शुरू हुई कांग्रेस की न्याय यात्रा, असम (Assam) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) होते हुए अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पहुंच चुकी है। यूपी में आज 21 फरवरी को राहुल गांधी की न्याय यात्रा का छठा दिन है। राहुल की यात्रा लखनऊ से उन्नाव, और फिर कानपुर पहुंचेगी। यूपी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जिस भी जिले में गए, उन्होंने वहां एक जनसभा जरूर की। इस दौरान राहुल ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। वहीं अब राहुल गांधी रायबरेली में दिये अपने भाषण को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने रायबरेली में जो कुछ कहा, उसके बाद बड़ा बवाल मच गया है। बीजेपी समेत यूपी के युवा राहुल पर निशाना साध रहे है और उनका विरोध कर रहे हैं।
‘शराब पीकर सड़कों पर पड़ा हैं वाराणसी का युवा’
दरअसल, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में हैं। राहुल गांधी चंदौली, वाराणसी, अमेठी होते हुए मंगलवार यानी 19 फरवरी को रायबरेली पहुंचे थे। शहर के राता चौक पर राहुल ने एक जनसभा की। सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने वाराणसी की सड़कों की दास्तान बयान की। उन्होंने कहा कि, 'मैं वाराणसी (Varanasi) गया था। मैंने वहां देखा कि युवा शराब पीकर सड़क पर पड़ा हैं और गाना बज रहा है। युवा शराब पी-पीकर बनारस (Banaras) की सड़कों पर नाच रहा हैं।
पेपर लीक पर भी बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा कि अगले दिन युवा मुझसे मिलते हैं और कहते हैं कि हमारी जिंदगी बर्बाद हो गई है। यहां एक के बाद एक पेपर लीक हो रहा है, जो भी पेपर होता है वो लीक हो जाता है। एक युवा हमारे पास आकर कहता है कि, पांच लाख रुपए कोचिंग में दिए और परीक्षा के दिन पेपर लीक हो गया। राहुल गांधी ने यही बात अमेठी में भी कही थी और लखनऊ में भी बोली।
राहुल ने वाराणसी के युवाओं को शराबी बताया!
वहीं अब राहुल गांधी के इस बयान को विवादित बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि राहुल ने वाराणसी के युवाओं को नशेड़ी और शराबी कहा है। इस पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh, Minister in Uttar Pradesh Government) ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- जो खुद नशा करता हो वह दूसरों को नशेड़ी कहता है। देश इनको मुंह दिखाने लायक नही छोड़ेगा। दिनेश प्रताप सिंह ने कहा- मैं और मेरा परिवार शराब नहीं पीता। मैं इसका सर्टिफिकेट दे सकता हूं। लेकिन क्या राहुल और उनका परिवार शराब नहीं पीते? वे इसका सर्टिफिकेट दे सकते है?