अखिलेश के बाद अब नीतीश भी कांग्रेस से खफा, कहा कांग्रेस की दिलचस्पी INDIA गठबंधन मे नहीं रही....
Nitish kumar news: अखिलेश यादव के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मिजाज़ कांग्रेस को लेकर बिगड़ा-बिगड़ा सा नजर आ रहा है। नीतीश कुमार ने कहा है कि गठबंधन मे सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
Patna: ‘इंडिया’ गठबंधन की नीव रखने वाले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का उसी गठबंधन मे शामिल कांग्रेस (Congress) को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पटना (Patna) मे एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस (Congress) की दिलचस्पी ‘इंडिया’ गठबंधन (India Alliance) में कम और पांच राज्यों के चुनाव में ज्यादा है। इससे पहले कांग्रेस (Congress) को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) के भी तेवर कुछ फीके ही देखने को मिले थे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने ही कांग्रेस (Congress) और अन्य दलों के साथ मिलकर इंडिया गठबंधन (India Allince) की नींव रखी थी, जिसमें अन्य दल भी शामिल थे। पटना में एक कार्यक्रम मे अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि हमने सभी दलों से बात की, एकजुट होने और देश को उन लोगों से बचाने की अपील की जो इसके इतिहास को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए पटना और अन्य जगहों पर बैठकें आयोजित की गईं।
'इंडिया' अलायंस का गठन किया गया लेकिन कुछ खास नहीं हो रहा है।’ हालांकि बीजेपी (BJP) को लेकर नीतीश कुमार (Nitish kumar) के तेवरों मे अभी कोई बदलाव नहीं आया है। उसी कार्यक्रम मे उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी (BJP) हिंदू-मुस्लिम (Hindu-muslim) कराने की कोशिश करती है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है, ये लोग कुछ न कुछ करना चाहते हैं। 2007 से हमने काफी हद तक कंट्रोल कर लिया है।
बिहार के मुख्यमंत्री कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. कांग्रेस पार्टी की दिलचस्पी उसमें ज्यादा है. हम सब मिलकर कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे थे लेकिन उन्हें अभी इस सब की चिंता नहीं है. वे अभी 5 राज्यों के चुनाव में व्यस्त हैं। तो 5 राज्यों के चुनाव के बाद वो खुद ही सबको बुला लेंगे। इंडिया गठबंधन बनाने में नीतीश कुमार (Nitish kumar) की सबसे अहम भूमिका रही है। ऐसे में उनका इसके भविष्य को लेकर अच्छा सूचक नहीं माना जा सकता है।