ED Raids Irfan Solanki House : जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर पर ईडी का छापा

जेल में बंद कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को छापेमारी की है। दोनों भाई जेल में बंद हैं।

ED Raids Irfan Solanki House : जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर पर ईडी का छापा

ED Raids Irfan Solanki House : जेल में बंद कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को छापेमारी की है। दोनों भाई जेल में बंद हैं। ईडी की टीम कानपुर में गुरुवार तड़के ही दोनों के आवास पर पहुंची। धनशोधन से जुड़े मामले में यह कार्रवाई बताई जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान, अरशद और इरफान के पिता स्व. हाजी मुस्ताक के पुराने घर पर ईडी ने छापा मारा है। सुबह 6 बजे ईडी अफसर अर्द्धसैनिक बल के साथ विधायक के घर पहुंचे। इरफान के घर की बालकनी पर महिला अर्द्धसैनिक बल तैनात क‍िया गया है। किसी को भी बाहर या अंदर जाने की इजाजत नहीं है।

ज्ञात हो कि सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले में बुधवार को कोर्ट का फैसला नहीं आ सका। एमपी/एमएलए लोअर कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई पूरी हो चुकी है।

नोट- यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है। इसके साथ डेली लाइन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है। ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी।