Rahul Gandhi: वायनाड में बोले राहुल गांधी, ‘पीएम मोदी को देश चलाने की समझ नहीं’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केरल दौरे का आज दूसरा दिन है। आज दूसरे दिन भी वे वायनाड में हैं। राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में रोड शो किया। इस दौरान कांग्रेस के कई नेता उनके साथ मौजूद हैं।

Rahul Gandhi: वायनाड में बोले राहुल गांधी, ‘पीएम मोदी को देश चलाने की समझ नहीं’

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) का केरल (Kerala) दौरे का आज दूसरा दिन है। आज दूसरे दिन भी वे वायनाड (Wayanad) में हैं। राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में रोड शो किया। इस दौरान कांग्रेस के कई नेता उनके साथ मौजूद हैं। इसके बाद राहुल गांधी तिरुवंबदी, एरानाड, वंडूर और नीलांबुर निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक बैठकें करेंगे। इसके अलावा वे कोडियाथुर, कीझुपराम्बु, उरंगत्तीरी, ममपाड, नीलांबुर और करुवरकुंडु में रोड शो भी करेंगे।

राहुल ने RSS और BJP पर बोला हमला

राहुल गांधी ने वायनाड में रोड शो के दौरान भाजपा (BJP) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस कथित तौर पर संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भारत के 5-6 बड़े बिजनेसमैन के साधन हैं और उनका काम लोगों को असली मुद्दों से भटकाना है।

मोदी में देश चलाने की समझ नहीं- राहुल गांधी

वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी में देश चलाने की समझ नहीं है। जब लोग कोरोना से मर रहे थे, तब पीएम कह रहे थे थाली बजाओ। इसपर मीडिया ने उन्हें जीनियस कहा था। अगर देश के किसी अन्य नागरिक ने थाली बजाओ कहा होता तो उसे लाठी से पीटा जाता या जेल में डाल दिया जाता।

‘इलेक्टोरल बॉन्ड स्कैम में व्यापारियों से करोड़ों वसूले’

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि कल आपने मोदी के इंटरव्यू में उनका चेहरा देखा होगा। वे इस गृह पर हुए सबसे बड़े करप्शन के स्कैंडल को छुपाने की कोशिश कर रहे थे। ये वही इलेक्टोरल बॉन्ड स्कैम (electoral bond scam) है, जिससे बीजेपी ने व्यापारियों से करोड़ों रुपए वसूले हैं।

26 अप्रैल को दूसरे चरण में होगा मतदान

बता दें कि राहुल गांधी केरल के चार दिन के दौरे पर हैं। वे 15 अप्रैल को केरल पहुंचे थे। उन्होंने कल कोझिकोड में अपनी पहली चुनावी रैली की थी। राहुल गांधी 17 से 18 अप्रैल तक कन्नूर, पलक्कड़ कोट्टायम, त्रिशूर, तिरुवनंतपुरम और अलप्पुझा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। राज्य में 20 लोकसभा सीटें हैं और इन सभी सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे।