Rahul Gandhi: वायनाड में बोले राहुल गांधी, ‘केरल व दिल्ली में आएंगी कांग्रेस की सरकार’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी 15 अप्रैल से केरल के एक हफ्ते के दौरे पर है। उन्होंने सुल्तान बाथेरी में आज एक विशाल सभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने इंडिया ब्लॉक के पार्टनर लेफ्ट पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस केरल और दिल्ली में सत्ता में आएगी।

Rahul Gandhi: वायनाड में बोले राहुल गांधी, ‘केरल व दिल्ली में आएंगी कांग्रेस की सरकार’

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) आज यानी 15 अप्रैल से केरल के एक हफ्ते के दौरे पर है। उन्होंने सुल्तान बाथेरी (Sultan Bathery) में आज एक विशाल सभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने इंडिया ब्लॉक (India Block) के पार्टनर लेफ्ट पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस केरल और दिल्ली में सत्ता में आएगी। वायनाड (Wayanad) से दोबारा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता ने अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं के लिए राज्य और केंद्र को जिम्मेदार ठहराया।

वायनाड की समस्याओं का जल्द होगा समाधान- राहुल

सुल्तान बाथेरी (Sultan Bathery) में सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि, मुझे पता है कि वायनाड कुछ समस्याओं का सामना कर रहा है और इसमें मानव-पशु संघर्ष, रात के यातायात का मुद्दा और चिकित्सा सुविधाओं से जुड़े मुद्दे, मेडिकल कॉलेज की कमी शामिल है। उन्होंने कहा कि मैंने कई मौकों पर केंद्र और राज्य दोनों को लिखा है, लेकिन ये दोनों सरकारें वायनाड के प्रति सौतेला रवैया अपना रही हैं। समस्या यह है कि हम दिल्ली या यहां सत्ता में नहीं हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि वायनाड की समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा क्योंकि कांग्रेस दिल्ली और केरल में भी सत्ता में आने वाली है। उन्होंने कहा कि जब भी वह वायनाड आते हैं, तो उन्हें लगता है कि वह अपने घर आ गए हैं।

राहुल गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में किया रोड शो

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने अपनी मां से कहा है कि उन्हें 10 दिनों के लिए वायनाड रहने आना चाहिए और वह आएंगी। इस पर भीड़ ने खुशी जताई और एक महीने रुकने का आग्रह किया। इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि, वह एक महीने तक नहीं रह सकतीं, क्योंकि उन्हें नमी की समस्या है। मैंने उनसे कहा है कि वह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह को मिस कर रही हैं। वह आ रहीं होंगी। वहीं इससे पहले राहुल गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे और रोड शो किया। राहुल के रोड शो में हजारों लोग शामिल हुए।