Loksabha Chunav 2024: भाजपा ने राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में चुनाव घोषणा पत्र समिति का किया गठन

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन कर दिया है।

Loksabha Chunav 2024: भाजपा ने राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में चुनाव घोषणा पत्र समिति का किया गठन

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) की अध्यक्षता में चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन कर दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) को समिति का संयोजक और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) को सह संयोजक बनाया गया है।

27 नेताओं को समिति में शामिल

इस समिति में 27 नेताओं को शामिल किया गया है। इनमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल, किरेन रिजिजू, अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी और राजीव चंद्रशेखर भी शामिल हैं।

ये मंत्री है शामिल

इनके अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को भी समिति में जगह मिली है। समिति में जुएल ओराम, रविशंकर प्रसाद, सुशील मोदी, विनोद तावड़े, राधामोहन दास अग्रवाल, मनजिंदर सिंह सिरसा, ओ.पी. धनखड़, अनिल एंटनी और तारिक मंसूर को भी सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है।