CM Yogi: सीएम योगी ने औरंगाबाद में की जनसभा, लालू यादव पर कसा तंज

लोकसभा चुनाव के लिए दिग्गजों का प्रचार का दौर जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बिहार में एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने औरंगाबाद के रतनुआं मैदान में बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थन में वोट देने की अपील की।

CM Yogi: सीएम योगी ने औरंगाबाद में की जनसभा, लालू यादव पर कसा तंज

CM Yogi: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए दिग्गजों का प्रचार का दौर जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आज बिहार (Bihar) में एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने औरंगाबाद (Aurangabad) के रतनुआं मैदान में बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थन में वोट देने की अपील की। सीएम योगी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लालू की आरजेडी पर जमकर हमला बोला।

सीएम योगी ने आरजेडी पर को घेरा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) को परिवारवाद के मुद्दे पर जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव 'नेशन फर्स्ट बनाम फैमली फर्स्ट' का है। लालू यादव पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि बिहार के अंदर तो उनके ही परिवार को सीटें कम पड़ रही थी। लालू यादव अपने परिवार तक ही सिमट कर रह गए हैं। परिवार से आगे सोचा ही नहीं। इनका विकास केवल और केवल परिवार तक सीमित है। विकास भी होना है तो पहले परिवार का होगा। चुनाव में सीट भी मिलनी है तो सिर्फ परिवार को मिलनी है।

यूपी में अपराधियों का भी 'राम नाम सत्य' कराया- सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि लालू यादव जैसे परिवार की राजनीति करने वाले यूपी में भी हैं, जिसे मैंने ठंडा कर दिया है। पहले वे भगवान राम को नहीं मान रहे थे और जब हमने अयोध्या में मंदिर बनवाया तो कहने लगे कि राम सबके हैं। यूपी की जनता तो पहले ही वैसे परिवारों को जवाब दे चुकी है और अब बिहार के लोगों को भी जवाब देने के लिए तैयार होना है और इसी के लिए मैं यहां आया हूं। सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग अयोध्या में राम मंदिर कभी नहीं बनाते। अयोध्या में हमने राम मंदिर बनाने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में अपराधियों का भी 'राम नाम सत्य' कराया।