WPL-2 का RCB ने जीता खिताब, मंधाना की टीम ने दिल्ली को 8 विकेट से हराया
WPL-2 महिलाओं ने एक बार फिर अपना लोहा मनवा लिया है। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की अगुआई वाली RCB ने वुमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के दूसरे सीजन का खिताब जीत लिया है।
WPL-2 महिलाओं ने एक बार फिर अपना लोहा मनवा लिया है। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की अगुआई वाली RCB ने वुमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के दूसरे सीजन का खिताब जीत लिया है। जो काम आईपीएल (IPL) में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली RCB पिछले 16 साल में ना कर सकी, वो काम मंधाना की कप्तानी में, आरसीबी की टीम ने WPL के दूसरे सीजन में ही कर दिखाया है। RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) WPL की ट्राफी जीतने में कामयाब रही है। दिल्ली के अरुन जेटली क्रिकेट स्टेडियम (Arun Jaitley Cricket Stadium, Delhi) में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल की।
वुमेंस प्रीमियर लीग में पहली बार चैंपियन बनी RCB
वुमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) में आरसीबी पहली बार चैंपियन बनी है। लीग के फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन कर ट्राफी अपने नाम की। वहीं दिल्ली को लगातार दूसरी बार फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। WPL के पहले सीजन में मुंबई चैंपियन बनी थी, वहीं दूसरे सीजन में आरसीबी ने यह गौरव हासिल कर इतिहास रच दिया है।
RCB के गेंदबाजों ने दिल्ली को किया ऑल आउट
दरअसल, दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की शुरुआत शानदार रही, लेकिन आरसीबी की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे वो पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई, और पूरी टीम 18.3 ओवरों में 113 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। आरसीबी को खिताब जीतने के लिए 114 रन का आसान लक्ष्य मिला। 114 रनों का टारगेट पूरा करने के लिए आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन की जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत की। मंधाना और सोफी की जोड़ी ने 49 गेंदों पर 49 रन बनाए। इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने भी मैच को बेहद रोमांचक बना दिया। आखिरकार आरसीबी ने 20वें ओवर में ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली।
सोफी मोलिनेक्स बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
फाइनल मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए आरसीबी की सोफी मोलिनेक्स (Sophie Molyneux) को प्लेयर ऑफ द मैच (player of the match) चुना गया। इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली आरसीबी की खिलाड़ी एलिस पेरी (alyce perry) ने ऑरेंज कैप (orange cap) का खिताब अपने नाम किया। पेरी ने इस सीजन में 9 मैचों में सबसे ज्यादा 397 रन बनाए है, तो वहीं आरसीबी की तेज गेंदबाज श्रेयांका पाटिल (fast bowler shreyanka patil) ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया। उन्होंने 8 मैचों में 13 विकेट लिए है। श्रेयांका पाटिल (shreyanka patil) को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (Emerging Player of the Tournament) चुना गया है, जबकि आरसीबी टीम को फेयर प्ले का खिताब भी दिया गया। दिप्ती शर्मा (Dipti Sharma) को मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है।