Virat Kohli In t20 world cup: टी 20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन पर ट्रोल हुए विराट कोहली, तो कई दिग्गजों ने किया सपोर्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला होगा। हर किसी की नजर बस मैच पर टिकी हुई है। जहां एक तरफ लोग बारिश से परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली के बल्‍ले से वर्ल्‍ड कप में रन नहीं आ रहे हैं। वहीं  साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल से पहले विराट की खराब परफॉर्मेंस हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। लेकिन अभी भी कई क्रिकेटर्स को विश्वास है कि वे फाइनल में रन जरूर बनाएंगे। 

Virat Kohli In t20 world cup: टी 20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन पर ट्रोल हुए विराट कोहली, तो कई दिग्गजों ने किया सपोर्ट

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच आज बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला होगा। हर किसी की नजर बस मैच पर टिकी हुई है। जहां एक तरफ लोग बारिश से परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्‍ले से वर्ल्‍ड कप में रन नहीं आ रहे हैं। अपने बल्ले से अच्छे अच्छों की हवा टाइट करने वाले विराट कोहली का प्रदर्शन टी 20 वर्ल्ड कप (t20 world cup)  में कुछ खास नहीं रहा।वहीं  साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल से पहले विराट की खराब परफॉर्मेंस हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। लेकिन अभी भी कई क्रिकेटर्स को विश्वास है कि वे फाइनल में रन जरूर बनाएंगे। 

 क्रिस गेल ने दिया फैंस को भरोसा

विराट कोहली के इस बार के प्रदर्शन को देखकर हर कोई निराश है। लेकिन वर्ल्ड कप के बीच क्रिस गेल (chris gayle)ने भी फैंस को दिलासा दिया है। उन्होंने फैंस को दिलासा देते हुए कहा है कि विराट कोहली पर भरोसा रखें और उन्हें फाइनल में उतरने दें। गेल ने एक मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “ये चीजें सुपरस्टार या विराट जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के साथ होती हैं। हम जानते हैं कि पिछले विश्व कप में उनका प्रदर्शन कितना प्रभावशाली रहा है।बल्लेबाजी में कोई दिक्कत, यह किसी के साथ भी हो सकता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि वह फाइनल में हैं। कभी-कभी बड़े खिलाड़ियों बड़े मैचों में कमाल करते हैं।

विराट को लेकर नासिर हुसैन ने कही ये बात 

फाइनल मुकाबले में विराट की बल्लेबाज़ी को लेकर नासिर हुसैन (Nasir Hussain) ने कहा की विराट के काबिलियत को सब जानते हैं और वो बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और प्रदर्शन भी कर के दिखाया है इसलिए आप कभी भी उनके ऊपर संदेह नहीं कर सकते है। टूर्नामेंट के इतिहास में टी20 विश्व कप में दोनों टीमें छह बार आमने-सामने हुई हैं और आमने-सामने के मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी रहा है।

विराट कोहली के सपोर्ट में आयें सौरव गांगुली

वहीं भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Former Indian captain Sourav Ganguly) भी विराट कोहली के समर्थन में उतरे है। उन्होंने कोहली के प्रदर्शन को लेकर कहा - विराट को ओपनिंग करना जारी रखना चाहिए। उन्होंने 7 महीने पहले ही वर्ल्ड कप में 700 से अधिक रन बनाए हैं। कोहली भी इंसान हैं, कभी-कभार वो भी असफल होते हैं और आपको इस असफलता को स्वीकार करना आना चाहिए। विराट कोहली(Virat Kohli), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)  जैसे खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट की परिभाषा स्वरूप हैं। 3-4 मैच उन्हें कमजोर खिलाड़ी नहीं बना सकते। फाइनल में भी हमें उनपर भरोसा जताना चाहिए।