Qatar Indian soldiers: कतर में गिरफ्तार 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों की फांसी पर लगी रोक
आज गुरुवार 28 दिसंबर को कतर की कोर्ट ऑफ अपील (Qatar Court of Appeal) ने 8 भारतीय नौसेनिकों (Indian Soldiers) की मौत की सजा पर फैसला सुनाया। कतर में कथित तौर पर जासूसी के आरोपी 8 भारतीय नौसैनिकों की फांसी की सजा पर कोर्ट ऑफ अपील ने रोक लगा दी है।
Qatar Indian soldiers: आज गुरुवार 28 दिसंबर को कतर की कोर्ट ऑफ अपील (Qatar Court of Appeal) ने 8 भारतीय नौसेनिकों (Indian Soldiers) की मौत की सजा पर फैसला सुनाया। कतर में कथित तौर पर जासूसी के आरोपी 8 भारतीय नौसैनिकों की फांसी की सजा पर कोर्ट ऑफ अपील ने रोक लगा दी है। इसी के साथ पूर्व नौसैनिकों की फांसी की सजा को अदालत ने अब उम्र कैद में तब्दील कर दिया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Ministry of External Affairs) की तरफ से इस बारे में लिखित बयान जारी किया गया है। जिसमें सजा-ए-मौत को कैद में बदले जाने की जानकारी दी गई है। बयान के मुताबिक- कतर की कोर्ट ऑफ अपील ने ‘दाहरा ग्लोबल केस’ में 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों की सजा में कमी कर दी है। हालांकि फैसले की डीटेल्स का इंतजार है। जिसके बाद ही अगले कदम पर विचार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-कतर में आठ पूर्व नौसैनिकों को मौत की सजा, भारत सरकार बोली- हम फैसले से हैरान
बता दें कि सुनवाई के दौरान भारत के एम्बेसेडर (Ambassador of India to Qatar) अदालत में मौजूद थे। साथ ही सभी 8 परिवारों के सदस्य भी थे। भारत ने इसके लिए स्पेशल काउंसिल नियुक्त किए थे। इसी के साथ विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने कहा कि हम अपने नागरिकों की हिफाजत के लिए शुरू से खड़े रहे हैं और आगे भी कॉन्स्यूलर एक्सेस समेत तमाम मदद दी जाएगी। इसके अलावा कतर एडमिनिस्ट्रेशन के साथ इस मुद्दे पर हम बातचीत जारी रखेंगे।