Judge asked for death wish: CJI ने महिला जज हैरेसमेंट मामले पर मांगी रिपोर्ट, बांदा की महिला जज ने मांगी थी इच्छा मृत्यु
सुप्रीम कोर्ट ने 13 दिसंबर को महिला जज की याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट का कहना था कि अंदरूनी कमेटी इस मामले को देख रही है, लिहाजा इसमें दखल देने का कोई कारण नजर नहीं आता।
Judge asked for death wish: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के बांदा में तैनात महिला जज हैरसमेंट मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। वहीं CJI के आदेश के बाद सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल अतुल एम कुरहेकर ने हाईकोर्ट प्रशासन से महिला जज की तरफ से दी गई सारी शिकायतों और कार्रवाई का स्टेटस मांगा है।
पत्र का लिया संज्ञान
जानकारी के मुताबिक, सीजेआई चंद्रचूड़ के निर्देश पर उनके कार्यालय ने इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से शिकायत की वर्तमान स्थिति की जानकारी आज दोपहर 11 बजे तक भेजने को कहा है। हालांकि ये भी जानकारी मिली है कि हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने भी महिला जज के खुले पत्र का संज्ञान लिया है। बता दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 13 दिसंबर को महिला जज की याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट का कहना था कि अंदरूनी कमेटी इस मामले को देख रही है, लिहाजा इसमें दखल देने का कोई कारण नजर नहीं आता।
ये भी पढ़ें- Judge in banda: बांदा की महिला जज ने CJI से मांगी इच्छा मृत्यु, लिखा-लोगों को न्याय देती हूं, खुद हुई अन्याय का शिकार
ये है पूरा मामला
बता दें कि गुरुवार को बांदा की एक महिला जज का लिखा एक लेटर वायरल हुआ था। जिसमें महिला ने CJI से इच्छा मृत्यु की मांग की थी। इस पत्र में महिला ने खुद के साथ हुए सैक्सुअल हैरसमेंट की बात कही है। लेटर में उन्होंने लिखा था कि भरी अदालत में मेरा शारीरिक शोषण हुआ। मैं दूसरों को न्याय देती हूं, लेकिन खुद अन्याय का शिकार हुई। यही नहीं, उन्होंने यह भी लिखा कि जब मैंने जज होते हुए इंसाफ की गुहार लगाई, तो 8 सेकेंड में सुनवाई करके पूरा मामला अनसुना कर दिया गया। मैं लोगों के साथ न्याय करूंगी, यह सोचकर न्यायिक सेवा जॉइन की थी, मगर मेरे साथ ही अन्याय हो रहा है। अब मेरे पास सुसाइड के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं बचा है।