Mukhtar Ansari land captured: माफिया मुख्तार अंसारी की जमीन को लिए सामने आए आयकर विभाग और LDA

मुख्तार अंसारी की लखनऊ के डालीबाग स्थित जमीन को लेकर दो सरकारी विभाग आमने सामने आ गए हैं। मुख्तार की जमीन पर आयरकर विभाग ने अपना दावा पेश किया है।वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण इस जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट बनाने जा रहा है। 

Mukhtar Ansari land captured: माफिया मुख्तार अंसारी की जमीन को लिए सामने आए आयकर विभाग और LDA

Mukhtar Ansari land captured: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की लखनऊ के डालीबाग स्थित जमीन (Mukhtar Ansari land in Lucknow ) को लेकर दो सरकारी विभाग आमने सामने आ गए हैं। मुख्तार की जमीन पर आयरकर विभाग (Income Tax Department) ने अपना दावा पेश किया है।वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण इस जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट बनाने जा रहा है।

आयकर विभाग ने जमीन नोटिस लगाई

एलडीए (Lucknow Development Authority) इस जमीन पर लगभग 72 फ्लैट (LDA flat in Lucknow) बनाने जा रहा है। प्राधिकरण (LDA) ने इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। लेकिन इसी बीच आयकर विभाग (Income Tax Department) ने इस जमीन पर अपना दावा पेश किया है। और वहां नोटिस लगा दी है। जिससे दोनों विभागों में भीड़ंत की नौबत आ गई है। इस मामले में एलडीए ने आयकर विभाग के उपायुक्त (Deputy Commissioner of Income Tax Department) को पत्र लिख कर शासन (UP Government) द्वारा निशुल्क जमीन मिलने की जानकारी साझा की है। एलडीए ने जमीन पर लगाए गए नोटिस को हटाने का निवेदन किया है।

ये भी पढ़ें-Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी को हुई साढ़े 5 साल की सजा, कोयला व्यापारी को धमकी देने के मामले में दोषी करार

एलडीए इस जमीन पर बना रहा फ्लैट

एलडीए यहां जमीन के दो हिस्सों पर फ्लैट (LDA flat) बनाने जा रहा है। वहीं आयकर विभाग का कहना है कि जमीन के एक हिस्से को उनके द्वारा जब्त किया गया है। इसे लेकर आयकर विभाग ने भूखंड पर बोर्ड भी लगा दिया गया है। इस मामले को लेकर एलडीए (Lucknow Development Authority) के अफसरों द्वारा उप आयकर आयुक्त को पत्र लिख कर कहा गया है कि जमीन को अपर मुख्य सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन (Additional Chief Secretary, Housing and Urban Planning) अनुभाग द्वारा राजस्व अभिलेखों में निष्कांत सम्पत्ति के रूप में दर्ज भूखंड पर 72 ईडब्लूएस आवास बनाये जाने हेतु निशुल्क हस्तान्तरित किया गया है।