Bigg boss 17: बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आयी सामने, नाम सुनकर हो जाऐंगे हैरान
टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 17 जल्द ही शुरु होने वाला है। यह सीजन 15 अक्टूबर को रात 9:30 बजे शुरू होकर देर रात 11:00 बजे तक टीवी पर टेलीकॉस्ट होगा।
Big boss 17 : छोटे पर्दे का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) एक बार फिर से सुर्खियों में है। पिछले कई दिनों से 'बिग बॉस सीजन 17' ('Bigg Boss Season 17') को लेकर कोई न कोई लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है। तो आज हम आपको बतायेंगे 'बिग बॉस 17' की इनसाइड अपडेट्स जिसमें कंटेसटेंट्स से लेकर, थीम, और प्रीमीयर सब कुछ शामिल है।
कब होगा टेलीकॉस्ट
हाल ही में सलमान खान (salman khan )ने 'बिग बॉस 17' का प्रोमो वीडियो (promo video )रिलीज किया था। जिसमें सलमान ने फैंस को हिंट दिया था कि इस बार घर के अंदर दिल, दिमाग और दम का खेल देखने को मिलेगा। शो का प्रोमो सामने आने के बाद हर कोई 'बिग बॉस 17' के प्रीमियर के लिए बेकरार है। आपको बता दें कि 'बिग बॉस 17' का ग्रैंड प्रीमियर (big boss 17 grand premier )15 अक्टूबर को होगा जो रात 9:30 बजे शुरू होकर देर रात 11:00 बजे चलेगा।
कहां देख सकते है प्रीमीयर
शो का प्रोमो देखने के बाद फैंस प्रीमीयर को बेसब्री से इंतजार कर रहे है। यह प्रीमीयर 15 अक्टूबर को टेलीकॉस्ट होगा जिसे आप कलर्स चैनल (colors tv )पर देख सकते हैं। टीवी पर बिग बॉस 10 बजे से लेकर 11 बजे तक टेलीकास्ट किया जाएगा। वहीं अगर आप इसे ऑनलाइन देखना चाहते है तो आप जियो सिनेमा (jio cinema )पर लाइव देख सकते हैं।
क्या है बिग बॉस 17 का थीम
यह शो हर बार अलग अलग थींम पर बेस्ड होता है। और इस बार का सीजन काफी दिलचस्प है। ये सजीन दिल दिमाग और दम (dil,dimag and dam) पर बेस्ड होगा। वहीं अगर बात करें कंटेसटेंट्स की तो इस बार सिंगल वर्सेज कपल (single vs couples)का थीम देखने को मिलेगा।
कंटेस्टेंट्स लिस्ट
इस बार का सीजन काफी जबरदस्त होने वाला है। क्योंकि इस बार की कंटेस्टेंट्स थीम सिंगल वर्सेज कपल (single vs couples) होने वाली है। शो के अंदर कुल 20 कंटेस्टेंट्स एंट्री लेंगे जिनमें कुछ कपल और कुछ सिंगल होंगे। बात करे अगर कपल्स की तो अंकिता लोखड़े, विक्की जैन, कंवल ढिल्लों और एलिस कौशिक ,नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, का नाम सामने आ रहा है। वहीं सिंगल्स में इशा मालवीय, जय सोनी, हर्ष वेनिवाल ,ईशा सिंह का नाम शामिल है।