Prayagraj News: प्रयागराज के नाले में मिला महिला का शव, बोरी में पैक कर फेंकी गई थी लाश, जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज के गंगापार इलाके में रविवार को एक महिला का शव मिला है। शव को प्लॉस्टिक की बोरी में भरके नाले में फेंका गया था। स्थानीय लोगों को शव की जानकारी तब मिली जब कुत्तों का झुंड नाले में मंडरा रहा था। कुत्ते शव को नोंच रहे थे।

Prayagraj News: प्रयागराज के नाले में मिला महिला का शव, बोरी में पैक कर फेंकी गई थी लाश, जांच में जुटी पुलिस

Prayagraj News: प्रयागराज (Prayagraj) के गंगापार इलाके में रविवार को एक महिला का शव मिला है। शव को प्लॉस्टिक की बोरी में भरके नाले में फेंका गया था। स्थानीय लोगों को शव की जानकारी तब मिली जब कुत्तों का झुंड नाले में मंडरा रहा था। कुत्ते शव को नोंच रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

लाश को नोंच रहे थे कुत्ते 

मामला प्रयागराज के झूंसी इलाके (Jhunsi area of ​​Prayagraj) का है। यहां पूरे सूरदास कछार स्थित नाले में एक महिला का शव फेंका गया। शव को प्लास्किट की बोरी में करके नाले में फेंका गया है। जिसके पास कुत्ते मंडरा रहे थे और तेज बदबू आ रही थी। स्थानीय लोगों ने पास जाकर देखा बोरी में लाश थी। कुत्तों ने उसे नोचा था। लाश के पास ही खून से सनी हुई पलास्टि की बोरी मिली है। 

चेहरे और शरीर को एसिड से जलाया गया

जानकारी के मुताबिक, महिला की उम्र 40 साल के आसपास है। हत्या करने के बाद महिला के चेहरे और शरीर को एसिड से जलाया गया है। पुलिस महिला की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) की फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही पुलिस ने जिले के सभी थानों समेत पड़ोसी जिलों में भी शव मिलने की सूचना और उसका फोटो भेज दिया है।

2 से 3 दिन पहले हत्या की आशंका

पुलिस ने मामले की छानबीन करने के लिए मौके पर फोरेंसिक टीम (forensic team) और खोजी कुत्ते को बुलाया। खोजी कुत्ता शव मिलने के स्थान से कुछ दूर जाने पर रुक गया। वहीं फोरेंसिक टीम की जांच में पता चला है कि महिला की मौत तीन से चार दिन पहले हो गई थी। इस कारण उसका शव फूल कर सड़ने लगा था। पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला की हत्या कर शव को कहीं छिपाकर रखा गया था। वहीं रात में मौका मिलते ही शनिवार देर रात उसे बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया गया। जानकारी के मुताबिक, महिला का शव जिस बोरी में मिला है, वह ऑनलाइन शॉपिग की पैकिंग वाली प्लास्टिक की बोरी थी।