Gyanvapi Case: ज्ञानवापी सर्वे की अवधि बढ़ाने को लेकर आया फैसला

एएसआई ने आज एक बार फिर से सर्वे को 4 हफ्ते बढ़ाने की मांग की थी जिसे मंजूर करते हुए जिला जज ने अब मामले की सुनवाई को लेकर 12 अक्टूबर की तारीख़ तय किया है।

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी सर्वे की अवधि बढ़ाने को लेकर आया फैसला

Gyanvapi Case: एएसआई ने आज एक बार फिर से सर्वे को 4 हफ्ते बढ़ाने की मांग की थी जिसे मंजूर करते हुए जिला जज ने अब मामले की सुनवाई को लेकर 12 अक्टूबर की तारीख़ तय किया है। 

बता दें कि 21 जुलाई को वाराणसी सिविल कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानि एएसआई को ज्ञानवापी परिसर की वैज्ञानिक जांच करने के आदेश दिए थे। इसके बाद से दो बार सर्वे की रिपोर्ट को जमा करने की अवधि को बढ़ाया जा चुका है और आज एक बार फिर से एएसआई ने इसे बढ़ाने की मांग की थी जिसे अब कोर्ट ने मंजूर कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक 24 जुलाई से ज्ञानवापी का सर्वे शुरु हुआ लेकिन मुस्लिम पक्ष के विरोध के बाद सर्वे का काम 3 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद एएसआई को काम पूरा करने के लिए पहली बार कोर्ट से सर्वे की अवधि बढ़ाए जाने की इजाज़त मिली थी। दूसरी बार यह अवधि सितंबर महीने की शुरूआत में बढ़ाई गई और जिला जज ने 6 अक्टूबर को जांच खत्म़ कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे।

61 दिनों से ASI कर रही है सर्वे 

बता दें कि यह मामला 2021 में शुरू हुआ था जब 5 महिलाओं द्वारा विवादित ज्ञानवापी परिसर में मां श्रृंगार गौरी की पूजा-अर्चना और दर्शन के लिए सिविल जज से अनुमति मांगी गयी थी। महिलाओं की याचिका के बाद 3 दिन का सर्वे हुआ, जिसमें हिंदू पक्ष ने वुजूखाने में शिवलिंग होने का दावा किया था जिसे मुस्लिम पक्ष ने फ़व्वारा बताया था।
वहीं 16 मई 2023 को मां श्रृंगार गौरी मामले में वादी महिलाओं की तरफ से हिंदू पक्ष ने मस्जिद़ में एएसआई जांच कराए जाने की मांग की थी। जिसे मंज़ूर कर कोर्ट ने साइंटिफिक सर्वे करने के आदेश दिए थे। 

और अब जबकि एएसआई ने ज्ञानवापी सर्वे की अवधि बढ़ाने के लिए एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की तो ऐसे में ये सवाल खड़े होते हैं कि क्या एएसआई को अबतक की गई अपनी जांच में कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जिन्हें पुख्ता करने के लिए उसे और समय की जरूरत है या फिर बार-बार सर्वे की अवधि बढ़ाए जाने की मांग एएसआई की इस संवेदनशील मामले में की जा रही बड़ी लापरवाही की ओर इशारा कर रही है।

अब 12 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई यह तय करेगी की एएसआई को रिपोर्ट सौंपने की अंतिम तारीख़ कौन सी तय की जाएगी।