Police Commemoration Day 2023: पुलिस स्मृति दिवस आज, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Police Commemoration Day 2023: शनिवार, 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन पहुंच कर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसवालों को श्रद्धांजलि दी।
Police Commemoration Day 2023: शनिवार, 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन (Reserve Police Line) पहुंच कर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसवालों को श्रद्धांजलि दी।
PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शहीद पुलिसकर्मियों को याद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- पुलिस स्मृति दिवस पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि, हम सभी पुलिसकर्मियों के समर्पण की सराहना करते हैं।
नेशनल पुलिस मेमोरियल पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर नेशनल पुलिस मेमोरियल (National Police Memorial) पहुंचे जहां उन्होनें शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और साथ ही पुलिस के जवानों की ड्यूटी को सरकार के लिए काम करने वालों में सबसे कठिन काम बताया।
विभिन्न राज्यों में पुलिस स्मृति दिवस पर हुए कार्यक्रम
देश के अलग- अलग राज्यों में पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें शहीद पुलिस वालों को श्रद्धांजलि दी गई। इनमें त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे अपने राज्यों में हुए कार्यक्रमों में शामिल हुए।
कानून का राज स्थापित करने में पुलिसवालों का अहम योगदान
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा की आज प्रदेश में जो कानून का राज स्थापित हुआ है उसमें पुलिस वालों का अतुलनीय योगदान रहा है, सरकार हमेशा शहीद पुलिस वालों के परिजनों के साथ है और रहेगी।
आत्मा अजर अमर इसे कोई अग्नि जला नहीं सकती
पुलिसवालों के परिजनों को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम ने कहा कि आत्मा अजर अमर है और इसे कोई अग्नि जला नहीं सकती। सीएम ने कहा कि पुलिस कर्मियों ने कोरोना में भी अहम भूमिका निभाई।
सरकार के कामों का भी किया उल्लेख
मुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश सरकार की तरफ से पुलिसकर्मियों के मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति दी गई है, सरकार ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को आर्थिक मदद दी। उन्होंने कहा कि उनकी बहादुरी के लिए गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर पदक देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि 1 लाख से अधिक पुलिसकर्मियों को पदोन्नति दी गई है साथ ही पुलिस के बजट में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है।
आज से दो दिन के अयोध्या दौरे पर मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री आज राम मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या (Ayodhya) पहुंचेंगे साथ ही दीपोत्सव की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। वह अयोध्या से प्रदेश के विभिन्न परिक्षेत्रों के लिए 50 बीएस-6 बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना भी करेंगे।