Touch Darshan of Kashi Vishwanath: एक जनवरी को काशी विश्वनाथ के नहीं होंगे स्पर्श दर्शन

नए साल पर बाबा विश्वनाथ में दर्शन और पूजा के लिए नई व्यवस्थाएं लागू की गई है। जनवरी में स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इस बार सिर्फ बाबा विश्वनाथ का झांकी दर्शन ही होगा।

Touch Darshan of Kashi Vishwanath: एक जनवरी को काशी विश्वनाथ के नहीं होंगे स्पर्श दर्शन

Touch Darshan of Kashi Vishwanath: नए साल पर बाबा विश्वनाथ में दर्शन और पूजा के लिए नई व्यवस्थाएं लागू की गई है। जनवरी में स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इस बार सिर्फ बाबा विश्वनाथ का झांकी दर्शन ही होगा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इस बार मैदागिन और गोदौलिया से कोई भी चार पहिया वाहन गेट नंबर 4 तक नहीं आ जा पाएंगे। वहीं अगर दर्शन करने के लिए कोई VIP आएंगे, उनको ई-रिक्शा या गोल्फ कार्ट के माध्यम से गेट नंबर 4 तक ले आया जाएगा। साथ ही दिव्यांग जनों के लिए भी यह व्यवस्था लागू रहेगी। बाकी सभी लोग गेट नंबर 4 तक पैदल ही आएंगे।

बाबा विश्वनाथ दर्शन के रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें 

भीड़ को देखते हुए स्पर्श दर्शन बंद रखा जाएगा

कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने  कहा कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में होने वाले भीड़ को देखते हुए स्पर्श दर्शन (Darshan and worship method in Vishwanath) की व्यवस्था को बंद रखा जाएगा। उन्होंने (Commissioner Kaushal Raj Sharma) कहा कि सभी प्रवेश वाले मार्गों की साफ-सफाई, लाइटिंग की व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तैयारी समय पूर्व कर ली जाए। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ((Commissioner Varanasi) ने कहा कि मेडिकल टीम को तत्काल तैनात कर दिया जाए।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक (Chief Executive of Srikashi Vishwanath Temple) अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि जो भी दर्शनार्थी मैदागिन की ओर से आएंगे, उन्हें गेट नंबर 4 से मंदिर परिसर में प्रवेश मिलेगा। यहां से आने वाले भक्त गर्भ गृह (Srikashi Vishwanath Devotee Sanctum Sanctorum) के उत्तरी द्वार पर दर्शन करेंगे। और वहीं जो दर्शनार्थी गंगा द्वार से आएंगे उन्हें गर्भ गृह के पूर्वी ओर सरस्वती फाटक गेट नंबर 2 से गर्भ गृह के दक्षिणी द्वार पर से दर्शन और जलाभिषेक करेंगे।