ParamHans Acharya: परमहंसाचार्य ने किया ओवैसी को जूते मारने पर 1 करोड़ के इनाम का ऐलान, राम मंदिर पर दिया था भडकाऊ बयान
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी के राम मंदिर पर भड़काऊ बयान के बाद अयोध्या के जगदगुरू परमहंसाचार्य ने ओवैसी को जूता मारने वाले को 1 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।
ParamHans Acharya: अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आने के साथ ही इस मुद्दे पर सियासत भी तेज होने लगी है। AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी के राम मंदिर पर भड़काऊ बयान के बाद अयोध्या के जगदगुरू परमहंसाचार्य ने ओवैसी को जूता मारने वाले को 1 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।
जीतने जूते मारेगा, उतने करोड़ का इनाम
जगदगुरू परमहंसाचार्य ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके इस बात का ऐलान किया है। 2 मिनट 10 सेकेंड के इस वीडियो में परमहंस आचार्य ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले असदुद्दीन ओवैसी उल्टे-सीधे बयान देकर देश का माहौल खराब कर रहे हैं। उन्हें एक जूता मारने पर एक करोड़ दिया जाएगा। यही नहीं उन्होंने कहा कि जो उनको जितने जूते मारेगा वो उसे उतने करोड़ का इनाम देंगे।
ये भी पढ़ें- Owaisi on Ram Mandir: औवेसी ने मुस्लिम युवाओं से मस्जिदें छिनने का जताया डर, राम मंदिर प्रतिष्ठा से पहले दिया भड़काऊ बयान
औवेसी पैदा कर रहे देश में अशांति
जगदगुरू परमहंसाचार्य ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के प्रति अनास्था प्रकट करने के लिए औवेसी ने उस समय जहर उगला है, जब देश राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों में जुटा है। इसके आगे उन्होनें कहा कि ओवैसी देश में अशांति पैदा कर रहे हैं इसलिए मेरी मांग है कि ओवैसी के खिलाफ न्यायालय की अवमानना और राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। और अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें जूता मारने वाले को मैं एक करोड़ का इनाम दूंगा।
ओवैसी का बयान
बता दें कि AIMIM चीफ असद्दीन ओवैसी ने एक कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय को सचेत करते हुए ये अपील की थी कि जिस स्थान पर बैठकर हमने 500 वर्षों तक कुरान का पाठ किया वह जगह आज हमारे हाथ में नहीं है'। बाबरी मस्जिद के बाद और मस्जिदों को लेकर भी यही साजिश हो रही है हमने सालों की मेहनत के बाद आज अपना मुकाम हासिल किया है। अपनी मस्जिदों को आबाद रखें, ऐसा भी हो सकता है कि ये मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं।
दंगा कराने के लिए दिया बयान
वहीं परमहंसाचार्य ने कहा कि ओवैसी ने राम मंदिर को लेकर देश में दंगा कराने के लिए यह घृणित बयान दिया है। इस बीच अगर ऐसी कोई घटना होती है तो उसके लिए वही जिम्मेदार होंगे। उन्हें देश की सुख शांति और लोगों का सदभाव पसंद नहीं आ रहा है जिसके चलते वे हेट स्पीच दे रहे हैं। वह नफरत की राजनीति कर रहे हैं।