IPS Transfer in UP: यूपी में 7 IPS के तबादले, कानपुर कमिश्नर हटाए गए

नए साल पर योगी सरकार ने पुलिस विभाग बड़ा फेरबदल करते हुए 7 IPS अफसरों के ट्रांसफर कर दिया है। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल को एडीजी डॉ. बीआर अंबेडकर एकेडमी मुरादाबाद बनाया गया है।

IPS Transfer in UP: यूपी में 7 IPS के तबादले, कानपुर कमिश्नर हटाए गए

IPS Transfer in UP: नए साल पर योगी सरकार ने पुलिस विभाग बड़ा फेरबदल करते हुए 7 IPS अफसरों के ट्रांसफर (UP IPS Transfre List) कर दिया है। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल को एडीजी डॉ. बीआर अंबेडकर एकेडमी मुरादाबाद बनाया गया है। कानपुर के पुलिस कमिश्नर डॉक्टर आरके स्वर्णकार हटा दिया गया है। उनकी जगह अखिल कुमार को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

अखिल कुमार कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर

एडीजी जोन गोरखपुर (ADG Zone Gorakhpur) में तैनात अखिल कुमार को पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर (Police Commissioner Kanpur) का बनाया गया है। सुजीत पांडेय को PTC सीतापुर से अपर पुलिस महानिदेशक PAC लखनऊ (ADG PAC Lucknow) में तैनात किया गया है। इसके अलावा अशोक कुमार सिंह को DGP मुख्यालय से एडीजी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (ADG Police Recruitment and Promotion Board) में तैनाती दी गई है।

आईपीएस

वर्तमान तैनाती नई तैनाती
डॉ. केएस प्रताप कुमार एडीजी, पीएसी, यूपी, लखनऊ एडीजी, गोरखपुर जोन, गोरखपुर
राजीव सभरवाल एडीजी, मेरठ जोन, मेरठ एडीजी, डा. बीआर अम्बेडकर अकादमी, मुरादाबाद
अखिल कुमार एडीजी, गोरखपुर जोन, गोरखपुर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर नगर
ध्रुवकान्त ठाकुर एडीजी, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ एडीजी, मेरठ जोन, मेरठ
सुजीत पाण्डेय एडीजी, एपीटीसी, सीतापुर एडीजी, पीएसी, लखनऊ
अशोक कुमार सिंह सम्बद्ध, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक,यूपी, लखनऊ एडीजी, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ
डॉ. रामकृष्ण स्वर्णकार पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर नगर एडीजी, एपीटीसी, सीतापुर

शासन ने डॉक्टर के एस प्रताप कुमार को एडीजी जोन गोरखपुर की जिम्मेदारी दी है। KS प्रताप एडीजी पीएसी उत्तर प्रदेश लखनऊ की शाखा में काफी समय से तैनात थे। बीते दिनों PAC स्थापना के दौरान उनके सराहनीय कार्य शैली की तारीफ सीएम योगी ने भी की थी।