iphone 16 launch event: Apple ने किस इवेंट की घोषणा,आ सकता है iOS 18 का अपडेट
"It's Glowtime" फॉर एपल लवर्स। एपल इवेंट का आगाज हो चुका है। इस बार इसकी टैगलाइन है। "It's Glowtime" और टैगलाइन की तरह ही ये इंवेट काफी खास और चमकीला होने वाला है। एपल इस बार अपनी पहली आईफोन सीरीज लेकर आ रहा है, जिसमें आउट ऑफ बॉक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा।
iPhone 16 launch event: "It's Glowtime" फॉर एपल लवर्स। एपल इवेंट का आगाज हो चुका है। इस बार इसकी टैगलाइन है। "It's Glowtime" और टैगलाइन की तरह ही ये इंवेट काफी खास और चमकीला होने वाला है। एपल इस बार अपनी पहली आईफोन सीरीज लेकर आ रहा है, जिसमें आउट ऑफ बॉक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा।
Apple ने की इवेंट की घोषणा
आखिरकार Apple की ओर से वो खुशखबरी आ ही गई, जिसका इंतजार देशभर के एपल लवर्स को था। एपल ने उस इवेंट की घोषणा कर दी है जिसके लिए साल भर एपल लवर्स वेट करते हैं, 9 सितंबर को होगा एपल का इवेंट जिसमें इस बार iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग होगी, साथ ही Apple Watch और नए Apple AirPods भी इंट्रोड्यूस किए जाएंगे।इस इवेंट की टैगलाइन "It's Glowtime" रखी गई है। जिसे एपल इंटेलिजेंस के लिए बनाया गया है। पहले खबरे आईं थी कि ये इवेंट 10 सितंबर को होगा। लेकिन अब इसकी तारीख का एलान हो गया है। एपल का इवेंट 9 सितंबर की रात 10:30 बजे शुरू होगा। जिसे आप एपल के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर लाइव देख पाएंगे।
आ सकता है iOS 18 का अपडेट
अभी तक कयास लगाए जा रहे हैं कि इस इवेंट में iOS 18 के अपडेट का एलान भी किया जा सकता है। इस इवेंट में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च होंगे। साथ ही खबरें ये भी हैं कि सभी नए मॉडल में एक्शन बटन मिलेगा।
iPhone 16 Series की कीमत
फिलहाल जिन कीमतों का अंदाजा लगाया जा रहा है उनकी शुरूआत 67,100 रुपये से हो रही है। iPhone 16 के रेगुलर मॉडल 128 जीबी स्टोरेज के लिए ये कीमतें आंकी गई हैं। iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 92,300 रुपये और iPhone 16 Pro Max की कीमत 1 लाख 700 रुपये होगी
iPhone 16 सीरीज की बैटरी
iPhone 16 और iPhone 16 Plus के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों मॉडल के साथ A18 चिपसेट मिलेगा।इसके अलावा इनमें 8GB रैम और एपल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट मिलेगा। रेगुलर मॉडल के साथ 6.1 इंच की 60Hz रिफ्रेश रेट वाली और iPhone 16 Plus के साथ 6.7 इंच की स्क्रीन मिलेगी। साथ ही iPhone 16 में 3,561mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है, जबकि iPhone 16 Plus में 4,006mAh यूनिट हो सकता है। iPhone 16 Pro में 3,577mAh की बैटरी होगी, जबकि iPhone 16 Pro Max में 4,676mAh बैटरी हो सकती है। iPhone 16 सीरीज 40W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 20W मैगसेफ चार्जिंग के साथ आ सकती है।
नए कैमरा फीचर्स लाने वाला है एपल
AppleInsider की रिपोर्ट की माने तो iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 2X Zoom के साथ प्राइमरी कैमरा मिलेगा। और तो और कंपनी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस देगी।रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone 16 सीरीज में एक नया ईमेज फॉर्मेट JPEG-XL देखने को मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स को पहले से मौजूद HEIF, JPEG, HEIF Max, ProRAW और ProRAW Max भी मिलेंगे। iPhone 16 और iPhone 16 Plus में वर्टिकल अलाइन्ड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।