PM Modi: पीएम मोदी का ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना, कहा- ये लोग सनातन को कर रहे टारगेट
PM Modi: पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने इंडिया गठबंधन बनाया है। इसे कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कह रहे हैं। इनका नेता अभी तय नहीं है, इनके नेतृत्व पर भ्रम है, लेकिन इन्होंने मुंबई में हुई बैठक में ये घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा, इसकी नीति और रणनीति बना ली है।
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज बुधवार को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बीना को करोड़ों की सौगात दी है। पीएम मोदी (PM Modi) ने बीना में 50,700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए, सनातन पर जारी सियासत को लेकर विपक्ष के इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) पर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष ने इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) बनाया है। इसे कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कह रहे हैं। इनका नेता अभी तय नहीं है, इनके नेतृत्व पर भ्रम है, लेकिन इन्होंने मुंबई में हुई बैठक में ये घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा, इसकी नीति और रणनीति बना ली है। इन्होंने अपना एक हिडन एजेंडा भी तय कर लिया है। इस घमंडिया गठबंधन की नीति और रणनीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है। इनकी नीति है भारत की संस्कृति पर हमला करने की। इनकी भारतीयों की आस्था पर हमला करने की नीति है। ये लोग सनातन को टारगेट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
India Alliance: इंडिया गठबंधन की पहली समन्वय समिति की होगी बैठक, सीट बंटवारे पर होगी चर्चा
सनातन परंपरा को समाप्त करने की सोच रहे हैं। महात्मा गांधी, लक्ष्मीबाई ने सनातन से प्रेरणा ली थी, लेकिन ये घमंडिया गठबंधन के लोग सनातन को खत्म करना चाहते हैं, सनातन को तहस नहस करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता सनातन को खत्म करना चाहते हैं, हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है, संगठन की शक्ति से, एकजुटता से मंसूबों को नाकाम करना है। पीएम मोदी ने जनसभा में मौजूद जनता से कहा कि मेरे परिवारजनों भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रभक्ति की, जनशक्ति और जनभक्ति और जनसेवा की राजनीति से प्रेरित है।
पीएम मोदी ने G20 का भी किया जिक्र
पीएम मोदी ने एमपी के बीना में दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) के सफल आयोजन का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि, G20 की सफलता का श्रेय मोदी को नहीं बल्कि आप सबको जाता है। ये आप सबका सामर्थ्य है, ये 140 करोड़ भारतवासियों की कामयाबी है। ये भारत की सामूहिक शक्ति का प्रमाण है। पीएम मोदी ने कहा कि, जी-20 के सफल आयोजन में शामिल विदेशी मेहमान वापस जाने के बाद आज आप सबका गुणगान कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश में इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास
बता दें कि पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में 50,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें बीना रिफाइनरी में एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में 'विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र' और रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखी। इंदौर में 2 आईटी पार्क और राज्य भर में 6 नए औद्योगिक पार्कों की आधारशिला रखी।