AC Temperature: एसी को इतने टेम्प्रेचर पर करें सेट, सेहत और जेब के लिए होगा फायदेमंद
भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर यानी एसी का प्रयोग आजकल आम बात है। एसी का इस्तेमाल आफिसों से लेकर घरों में तेजी से बढ़ रहा है। गर्मी से बचने या निजात पाने के लिए लोग एसी में बैठे रहते हैं। क्या आप जानते है एसी को कितने टेम्प्रेचर पर सेट करना चाहिए?
AC Temperature: भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर (Air Conditioner) यानी एसी का प्रयोग आजकल आम बात है। एसी का इस्तेमाल आफिसों से लेकर घरों में तेजी से बढ़ रहा है। गर्मी से बचने या निजात पाने के लिए लोग एसी में बैठे रहते हैं। लोग एयर कंडीशनर को 16 या 17 डिग्री के सबसे कम टेम्प्रेचर पर चलाते हैं। 16 या 17 डिग्री पर एसी चलाने पर आपको थोड़ी ही देर में गर्मी से राहत तो मिल जाती है लेकिन, क्या आप जानते हैं एसी को किस टेम्प्रेचर पर चलाना चाहिए। जो आपके स्वास्थ्य के साथ आपकी जेब पर भी भारी न पड़े। दरअसल, 16 या 17 डिग्री के सबसे कम टेम्प्रेचर पर एसी चलाना स्वास्थ्य (Health) के लिए हानिकारक (Harmful) होता है।
इतने टेम्प्रेचर पर चलाएं एसी
अब आपके मन ये सवाल उठ रहा होगा कि, एयर कंडीशनर को कितने टेम्प्रेचर पर चलाना उचित है। इसको लेकर एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक रूम में बैठे लोगों के लिए 24 डिग्री का न्यूनतम तापमान बिलकुल सही होता है। इस टेम्प्रेचर पर सेहत पर बुरा असर नहीं पड़ता है और बिजली का बिल भी कम आता है। एक्सपर्ट का मानना है कि एसी की हवा से आपकी हेल्थ को तब नुकसान होने लगता है जब आप ज्यादा देर तक 16 या 18 डिग्री के टेम्प्रेचर पर एसी चलाते हैं। जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार से ये अपील की गई है कि वो एसी बनाने वाली सभी कंपनियों को निर्देश दें कि वो ऐसे एयर कंडीशनर बनाएं जिनका न्यूनतम तापमान 24 डिग्री पर सेट हो।
16 डिग्री पर एसी के कंप्रेसर को ज्यादा लोड
एसी 16 डिग्री पर जल्दी कूलिंग करता है। लेकिन इस टेम्प्रेचर पर एसी को ज्यादा देर तक चलाना ठीक नहीं है। 16 डिग्री पर एसी चलाने पर चलाने पर थोड़ी बेहतर कूलिंग जरूर महसूस होगी लेकिन, इससे फायदे से ज्यादा नुकसान होगा। वहीं अगर 24 से 27 डिग्री पर एसी चलाया जाए तो यह उतने ही समय में रूम को ठंडा करेगा। हालांकि, एसी को 16 या 18 टेम्प्रेचर पर चलाने पर कंप्रेसर को ज्यादा लोड पड़ता है और बिजली की खपत भी ज्यादा होती है।
बिजली के बिल की बचत
24 डिग्री पर एसी चलाने से रूम ठंडा हो जाता है। इसके साथ बिजली का बिल भी कम होता है। रिपोर्ट के मुताबिक, एसी का तापमान प्रत्येक एक डिग्री बढ़ाने पर 6 प्रतिशत तक बिजली की बचत की जा सकती है। यदि आप 16 डिग्री की बजाय 24 डिग्री पर एयर कंडीशनर चलाएंगे तो 48 प्रतिशत तक बिजली की बचत हो सकती है। इसका मतलब यह है कि अधिक टेंपरेचर पर एसी चलाने से बिजली का बिल कम होता है। इसके अलावा, अगर आप एसी के साथ पंखा भी धीमी गति पर चलाते हैं, तो उससे बेहतर कूलिंग मिलेगी। 26 डिग्री सेल्सियस पर एसी चलाने के साथ पंखा भी चलाएं।
एसी खरीदते समय रेटिंग का रखें ध्यान
एक्सपर्ट के मुताबिक, एयर कंडीशनर खरीदने से पहले उस पर मिलने वाली रेटिंग का विशेष ध्यान रखें। आज जब भी एसी खरीदे तो 5 स्टार एसी को ही प्राथमिकता दें।