National Pollution Control Day 2023: जानें क्यों आज के दिन मनाया जाता है प्रदूषण नियंत्रण दिवस, क्या है इसका महत्व

आज के समय में प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या है। प्रदूषण से एक- दो या कुछ देश ही नहीं जूझ रहे हैं बल्कि इससे पूरी दुनिया ही हर रोज नई जंग लड़ रही है। इसके बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए हर साल आज के दिन यानी 2 दिसंबर को नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे सेलिब्रेट किया जाता है।

National Pollution Control Day 2023: जानें क्यों आज के दिन मनाया जाता है प्रदूषण नियंत्रण दिवस, क्या है इसका महत्व

National Pollution Control Day 2023: आज के समय में प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या है। प्रदूषण से एक- दो या कुछ देश ही नहीं जूझ रहे हैं बल्कि इससे पूरी दुनिया ही हर रोज नई जंग लड़ रही है। प्रदूषण का असर न सिर्फ इंसानों पर पड़ रहा है बल्कि नेचर पर भी इसका गहरा असर पड़ रहा है। एयर पॉल्यूशन, साउंड पॉल्यूशन, वॉटर पॉल्यूशन से हमारी जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इसके बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए हर साल आज के दिन यानी 2 दिसंबर को नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे (National Pollution Control Day) सेलिब्रेट किया जाता है। 

क्यों मनाया जाता है 

भारत में हर साल 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है। यह दिन प्रदूषण को नियंत्रित करने के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने और पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर इसके प्रतिकूल प्रभावों को रोकने के उपाय करने के लिए समर्पित है। यह दिन 2-3 दिसंबर, 1984 की रात को हुई भोपाल गैस त्रासदी की दुखद घटना की याद दिलाता है। 

2 दिसंबर ही क्यों

भारत के इतिहास में सबसे खराब आपदाओं में से एक है साल 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy 1984)। साल 1984 में 2 और 3 दिसंबर की मध्य रात मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड की फैक्ट्री में मिथाइल आइसोसाइनेट (Methyl Isocyanate) नामक गैस लीक हो गई थी। इस गैस रिसाव के कारण 3 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई थी और लाखों लोग घातक गैस की चपेट में आए थे। जिसके बाद से औद्योगिक आपदाओं की रोकथाम और प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए भारत में हर साल 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day) मनाया जाता है।

क्या है इस बार की थीम

किसी भी आयोजन की सफलता में थीम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस 2023 की थीम है स्वच्छ और स्वस्थ ग्रह के लिए सतत विकास (Sustainable Development for a Clean and Healthy Planet)।

5 जून- विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day)

वहीं दूसरी ओर पर्यावरण की रक्षा हेतु दुनिया भर में जागरूकता और कार्रवाई को प्रोत्साहित करने के लिये हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है। जिसकी शुरुआत साल 1972 में खराब पर्यावरणीय परिस्थितियों और उसके बढ़ते दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये की गई थी। वर्तमान में यह प्रदूषण की समस्या पर चर्चा करने के लिये एक वैश्विक मंच बन गया है तथा 100 से अधिक देशों में इसका आयोजन किया जाता है।