New Electricity Connections: यूपी में बिजली कनेक्शन की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव, देने होंगे ज्यादा पैसे

New Electricity Connections: उत्तर प्रदेश में पावर कॉरपोरेशन की ओर से एक प्रस्ताव तैयार किया गया है जिससे आपकी जेब पर बड़ा असर पड़ेगा।

New Electricity Connections: यूपी में बिजली कनेक्शन की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव, देने होंगे ज्यादा पैसे

New Electricity Connections: अगर आप बिजली का नया कनेक्शन लेने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आप के लिए ही है। उत्तर प्रदेश में पावर कॉरपोरेशन (Uttar Pradesh Power Corporation)की ओर से एक प्रस्ताव तैयार किया गया है जिससे आपकी जेब पर बड़ा असर पड़ेगा। (State Electricity Department) उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग नये कनेक्शन (new electricity connections) की दरों के साथ, कनेक्शन की उपभोक्ता सामग्री को ढ़ाने की तैयारी में है। कॉरपोरेशन की तरफ से उपभोक्ता सामग्री में कुल 30 प्रतिशत और सिक्योरिटी मनी में 122 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया इस प्रस्ताव को नियामक आयोग में भेज भी दिया गया है।

प्रस्ताव को लेकर बैठक 

पावर कॉरपोरेशन की ओर से विद्युत नियामक आयोग को भेजे अपने प्रस्ताव में को दाखिल किया है। इस प्रस्ताव को लेकर विद्युत नियामक आयोग की कमेटी की एक बैठक होगी। इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड रिव्यू पैनल (Electricity Supply Code Review Panel) सब कमेटी की इस बैठक में हर एक पक्ष को सुनने के बाद प्रस्ताव जारी होगा। नियमानुसार दो से तीन साल में जारी किए जाने वाले कॉस्ट डाटा बुक को साल 2019 में भी जारी किया गया था।

सिक्योरिटी मनी में बढ़ोतरी

पावर कॉरपोरेशन के द्वारा बिजली कनेक्शन से जुड़े कॉस्ट डॉटाबुक प्रस्ताव को विद्युत नियामक आयोग में भेजा जाता है। दो महीने पहले भेजे गए प्रस्ताव को आयोग ने सुधार के निर्देश देते हुए लौटा दिया था। अब पावर कॉरपोरेशन की तरफ से दूसरा नया प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें उपभोक्ता सामग्रियों की दरें, मीटर, खंभे, ट्रांसफार्मर जैसी सामग्रियों के मूल्य और प्रतिभूति राशि में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव रखा गया है।

प्रस्ताव को लेकर विरोध 

इस प्रस्ताव को लेकर काफी विरोध भी हो रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष हैं अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि संशोधित कॉस्ट डाटा बुक को किसी भी मूल्य पर नहीं माना जाएगा. यह प्रस्ताव उपभोक्ताओं की जेब काटने वाला है। उन्होंने कहा है कि कॉस्ट डाटा बुक को पावर कॉरपोरेशन ने जल्दबाजी में मनमाने तरीके से तैयार किया है।