New Year 2024: साल के पहले दिन भूलकर न करें ये काम, वरना हो जायेंगे कंगाल

माना जाता है कि साल के पहले दिन आप जो भी काम करते है उसका असर आपके पूरे साल पर पड़ता है। इसलिए साल के पहले दिन ऐसा कोई भी काम न करें जो आपके लिए पूरे साल नुकसानदायक साबित हो सकते है। इस लिए आने वाले नए साल में भूलकर भी ये काम न करें। 

New Year 2024: साल के पहले दिन भूलकर न करें  ये काम, वरना हो जायेंगे कंगाल

New Year 2024: आज से कुछ ही दिनों बाद नया साल आने वाला है। नए साल से हर किसी को बहुत उम्मीदें होती है। लोग नए साल कुछ नया करना का सोचते है और साथ ही अपनी पुरानी बुरी आदतों को छोड़ने का भी संकल्प करते है। माना जाता है कि साल के पहले दिन आप जो भी काम करते है उसका असर आपके पूरे साल पर पड़ता है। इसलिए साल के पहले दिन ऐसा कोई भी काम न करें जो आपके लिए पूरे साल नुकसानदायक साबित हो सकते है। इस लिए आने वाले नए साल में भूलकर भी ये काम न करें। 

काले कपड़े

नए साल किसी पर्व से कम नही होता है। इसलिए शुरुआत भी शुभ होनी चाहिए। नए साल में सभी लोग बाहर घूमने जाते है, मंदिर जाते है। लेकिन इस दिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि नए साल के दिन कभी भी काले कपड़े न पहनें। 

घर में न रखें अंधेरा 

नए साल नई आशा की किरण लेकर आता है। इस दिन लोग पूजा पाठ करते है। कहा जाता है कि इस दिन कभी भी अपने घर में अंधेरा नही करना चाहिए। घर के कोने कोने में उजाला रखना चाहिए। और साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। 

तामसिक भोजन का सेवन न करें

नए साल को पावन पर्व के रूप में भी माना जाता है। इसलिए कहा जाता है कि इस दिन तामसिक भोजन का  सेवन न करें। साल के पहले दिन आप जितना अच्छे से बितायेंगे आपका पूरा साल भी उतने ही अच्छे से जायेगा। 
न लें कर्ज 
साल के पहले दिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि इस दिन आप किसी भी व्यकित से किसी भी प्रकार का कोई कर्ज न लें। ऐसा करने से आप साल भर कर्ज के ऋणी हो सकते है। तो साल के पहले दिन किसी से भी कर्ज लेने से बचें।