Surya Dev Puja: जीवन में चाहिए मान-सम्मान और पैसा, रविवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम

जन्मकुंडली में अगर सूर्य उच्च भाव में विराजमान है तो मान-सम्मान,और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है लेकिन अगर सूर्य कमजोर स्थिति में है तो आपको रविवार के दिन कुछ ऐसे काम है जो नहीं करना चाहिए। 

Surya Dev Puja: जीवन में चाहिए मान-सम्मान और पैसा, रविवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम

Surya Dev Puja: सनातन धर्म में सूर्य देव को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है। जन्मकुंडली में अगर सूर्य उच्च भाव में विराजमान है तो मान-सम्मान,और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है लेकिन अगर सूर्य कमजोर स्थिति में है तो आपको रविवार के दिन कुछ ऐसे काम है जो नहीं करना चाहिए। 

धार्मिक मान्यता के अनुसार, रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित है।  ऐसे में अगर रविवार के दिन सूर्य देव की विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाए तो भक्तों को शुभ परिणाम की प्राप्ति होती है। जीवन में सुख और शांति बनी रहती है। कहा जाता है कि अगर सूर्य अशुभ स्थिति में हो, तो व्यक्ति जितना चाहे मेहनत कर ले, उसे अपने कर्मों का उचित फल नहीं मिलता। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रविवार के दिन कुछ कार्यों को करने से बचना चाहिए। 

रविवार के दिन वर्जित हैं ये काम

  • रविवार के दिन तांबे से बनी चीजों को नहीं बेचना चाहिए। ऐसा करना अशुभ होता है और भगवान सूर्य देव नाराज होते हैं। इसके अलावा धन की कमी का सामना करना पड़ता है।
  • रविवार के दिन बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा कम होती है और जीवन में कई तरह की समस्याएं आती हैं।
  • रविवार के दिन पश्चिम दिशा की ओर यात्रा करने से बचना चाहिए। यदि इस दिन किसी आवश्यक कार्य से यात्रा कर रहे हैं, तो पान या घी का सेवन करने के बाद घर से निकले।
  • तुलसी का पौधा जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी को बेहद प्रिय है। मान्यता के अनुसार, रविवार और एकादशी तिथि के दिन तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए। क्योंकि रविवार और एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है।
  • इसके अलावा इस दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से सूर्य देव नाराज हो सकते हैं।

इन छोटे-छोटे उपायों को करने से आप अपना जीवन बेहतर बना सकते हैं।