Police attack in Kannauj: कन्नौज में पुलिस पर हमला, हिस्ट्रीशीटर के घर कुर्की का नोटिस चिपकाने गई थी टीम, सिपाही की हुई मौत

Police attack in Kannauj: समोमवार को कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर पूर्व प्रधान पति मुन्ना यादव के घर कुर्की की नोटिस लगाने गई पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला बोल दिया। हिस्ट्रीशीटर ने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर घर के अंदर से पुलिस पर फायरिंग करने लगा।

Police attack in Kannauj: कन्नौज में पुलिस पर हमला, हिस्ट्रीशीटर के घर कुर्की का नोटिस चिपकाने गई थी टीम, सिपाही की हुई मौत

Police attack in Kannauj: समोमवार को कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर पूर्व प्रधान पति मुन्ना यादव के घर कुर्की की नोटिस लगाने गई पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला बोल दिया। हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter in Kannauj) ने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर घर के अंदर से पुलिस पर फायरिंग करने लगा। इसमें एक सिपीही गोली लग गई जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पूरी घटना विशुनगढ़ थाना के धरनीधीरपुर नगरिया गांव की है।

पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच 4 घंटे चली मुठभेड़

गोलीबारी होने के बाद पुलिस ने चारों तरफ से मुन्ना यादव के घर को घेर लिया। पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच 4 घंटों तर मुठभेड़ चली। बाद में जब हिस्ट्रीशीटर और उसका बेटा भागने लगे तो पुलिसकर्मियों ने उनको गोली मारी और फिर दोनों को पकड़ लिया।

घायल सिपाही सचिन राठी​​​​ को गोली लगने के बाद छिबरामऊ स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर डाक्टरों नें सचिन को कानपुर रेफर कर दिया जहां  रात में करीब 1 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सचिन की फरवरी में शादी होनी थी। सिपाही के शव को कानपुर से कन्नौज लाया जा रहा है। पुलिस लाइन ग्राउंड पर शहीद सिपाही को सलामी दी जाएगी।