Netragya Samagam 2023: प्री-कांफ्रेंस के बाद आज से प्रयागराज में शुरु होगा नेत्रज्ञ समागम
शुभारंभ आज 2 दिसंबर की शाम 5 बजे मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार गुप्ता (ACJ Manoj Kumar Gupta), विशिष्ट अतिथि न्यायाधीश संजय कुमार सिंह (Justice Sanjay Kumar Singh) व मंजू रानी चौहान के द्वारा किया जाएगा।
Netragya Samagam 2023: प्रयागराज (Prayagraj) में आज शनिवार 2 दिसंबर से “नेत्रज्ञ समागम” (Netragya Samagam 2023) का आयोजन हो रहा है। इसमें शामिल होने के लिए देश भर से हजारों नेत्र सर्जन संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे हैं। इस समागम में उपस्थित नेत्र विशेषज्ञ आंखों और इससे जुड़ी समस्याओं और बीमारियों के बारे में जानकारी साझा करेंगे।
विशिष्ट अतिथि करेंगे शुभारंभ
प्रयागराज में हो रहे नेत्रज्ञ समागम का आयोजन, मोतीलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज (Motilal Nehru Medical College) में किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज 2 दिसंबर की शाम 5 बजे इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of Allahabad High Court) मनोज कुमार गुप्ता (ACJ Manoj Kumar Gupta), विशिष्ट अतिथि न्यायाधीश संजय कुमार सिंह (Justice Sanjay Kumar Singh) व मंजू रानी चौहान के द्वारा किया जाएगा। दरअसल, इस समागम का प्री-कांफ्रेंस शुक्रवार 1 दिसंबर को को ही हो गया था। जिसके बाद आज 2 दिसंबर से समागम की शुरुआत होगी।
बीमारियां और इलाज
नेत्र समागम में सभी नेत्र सर्जन अपने-अपने अनुभव और जानकारियां साझा करेंगे जिससे वर्तमान और भविष्य में होने वाली आंखों से जुड़ी समस्या जैसे कार्निया (Cornea), रेटिना (Retina), ग्लूकोमा (Glaucoma), मोतियाबिंद (Cataract) तथा अन्य संबंधित बीमारियों के इलाज और बचाव के प्रति सही कदम उठाए जा सकेंगे। इसके साथ ही इसमें नेत्र संबंधित बीमारियों के आधुनिक इलाज पर मंथन किया जाएगा।
वार्षिक सम्मेलन
बता दें कि मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (Motilal Nehru Medical College Prayagraj) में उत्तर प्रदेश नेत्र विज्ञान (Ophthalmological) सोसाइटी का 57वां वार्षिक सम्मेलन (57th Annual Conference of Uttar Pradesh Ophthalmological Society) आयोजित हो रहा है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह (Dr. SP Singh) ने बताया कि इस सम्मेलन में अति आधुनिक उपकरणों से ऑपरेशन भी होगा जिसका बड़ी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।
कौन-कौन हो रहा शामिल
इस सम्मेलन में देश भर से आए 850 नेत्र सर्जन शामिल हो रहे हैं जिसमें मुख्य रूप से AIOS के अध्यक्ष डॉ. हरवंश लाल, महासचिव डॉ. संतोष होनावर, साइंटिफिक कमेटी के अध्यक्ष डॉ. नम्रता शर्मा एवं उत्तर प्रदेश ऑफ्थैल्मोलॉजिकल सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र नाथ व महासचिव डॉ. मोहिता शर्मा का नाम शामिल है।