Mafia Atiq Ahmed: अतीक अहमद के करीबियों और गैंग पर पुलिस की कार्रवाई जारी, अब ईडी कर रही जांच
माफिया अतीक अहमद और उसके गैंग आईएस-227 के सदस्यों की अब तक 1800 करोड़ की नामी-बेनामी संपत्ति को पुलिस कुर्क कर चुकी है। पुलिस ने अतीक और अशरफ के गैंग मेंबरों की सहायता करने वाले और फाइनेंसरों की सूची भी तैयार की है।
Mafia Atiq Ahmed: माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) और उसके गैंग आईएस-227 (IS-227) के सदस्यों की अब तक 1800 करोड़ की नामी-बेनामी संपत्ति को पुलिस कुर्क कर चुकी है। पुलिस ने अतीक और अशरफ के गैंग मेंबरों की सहायता करने वाले और फाइनेंसरों की सूची भी तैयार की है।
पुलिस के साथ ईडी की जांच जारी
प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) के साथ ईडी (ED) भी अतीक गैंग की बेनामी संपत्तियों को खंगालने में जुटी है। ईडी की जांच आखिरी दौर में है। बता दें कि पुलिस की रेड और पूछताछ में अब तक अतीक, अशरफ के परिवार के लोग, रिश्तेदारों और गैंग के सदस्यों के यहां करोड़ों की संपत्तियों के कागजात बरामद किये गए थे। जिसमें से कुछ कागजात औक बैनामे के कागजात पुलिस ने ईडी को दे दिए थे। ताकि ईडी जांच के बाद अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ा सके। वहीं ईडी प्राप्त सभी दस्तावेजों की जांच कर रही है। अब ईडी संपत्तियों को लेकर कार्रवाई शुरू कर रही है।
प्रयागराज और कौशांबी के कई नेताओं पर ईडी की नज़र
ईडी की जांच में प्रयागराज और कौशाम्बी के कई नेताओं के नाम सामने आए हैं। जिसके बाद प्रयागराज और कौशाम्बी के दो पूर्व विधायकों समेत एक विधायक की जमीनों से संबंधित कागजात को खंगाला जा चुका है। इसके साथ ही एक नेता के दस्तावेज भी पुलिस और ईडी के हाथ लगे हैं जो जमीनों की प्लाटिंग, सिटी आवास योजना समेत अन्य कई कारोबार में 13 सालों तक अतीक अहमद से कई सालों से जुड़े रहे। वहीं इससे पहले ईडी की टीम ने बिल्डरों, चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां से नामी, बेनामी संपत्तियों का ब्योरा खंगाला। इस दौरान ईडी को सीए के यहां से प्राप्त कागजातों से कई बिल्डर और नेताओं की मिलीभगत से जमीन की खरीद फरोख्त का पता चला है। जिसकी जांच पड़ताल के बाद प्रवर्तन निदेशालय छापामारी की कार्रवाई शुरू करेगा।
अतीक के करीबियों समेत 31 लोग चिह्नित
जानकारी के मुताबिक, माफिया अतीक अहमद और अशरफ के करीबियों समेत 31 लोगों को चिह्नित किया गया है। ईडी की जांच के घेरे में वर्तमान में एक विधायक का नाम भी सामने आया है। साथ ही दो पूर्व विधायक भी अतीक के आर्थिक साम्राज्य में भागीदार हैं। जिनमें से एक से ईडी पूछताछ कर रही है। इसके अलावा सिविल लाइंस के तीन बड़े बिल्डरों से भी पुलिस और ईडी दोनों पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने जमीनों को लेकर इन बिल्डरों से जवाब मांगा था। जो इनके वकीलों ने दाखिल कर दिया है। इनके साथ ही करेली के रहने वाले 3 बड़े कारोबारी भी ईडी की जांच के दायरे में हैं। इसके अलावा धूमनगंज, नैनी, अतरसुइया, चायल कौशांबी, बेलीगांव, झूंसी के प्रापर्टी डीलर समेत कई अन्य लोग भी शामिल हैं।
अतीक-अशरफ के 3 ड्रीम प्रोजेक्ट में लगे 40 करोड़ रुपए
अतीक और अशरफ के 3 ड्रीम प्रोजेक्ट शहर में ही बने हैं। करेली में अलीना सिटी और अहमद सिटी में करोड़ों रुपये खर्च किये गए है। इसमें अतीक और उसके भाई अशरफ से जुड़े करीब 17 बड़े लोगों के करोड़ों रुपए लगे हैं। इन प्रोजेक्ट के लिए कई सौ रजिस्ट्री की गई, जिससे करोड़ों रुपए की कमाई भी हुई। हालांकि पुलिस और ईडी की निगाह में आने के बाद ये प्रोजेक्ट अटक गए हैं। इसके अलावा धूमनगंज के झलवा में सिटी आवास योजना में करोड़ों रुपए लगाए गए है। पुलिस इस प्रोजेक्ट के दस्तावेज खंगालकर पूछताछ भी कर चुकी है। पुलिस की जांच पड़ताल में इस प्रोजेक्ट में अशरफ और उसके ससुराल वालों की रकम लगने की बात सामने आई है।