Narak Chaturdasi 2023: नरक चतुर्दशी पर करें इस तरह से पूजा, इन खास मंत्रों के उच्चारण से बन जाएंगे सब काम

कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली मनाई जाती है। इस दिन भगवान कृष्ण और यमराज की पूजा की जाती है।

Narak Chaturdasi 2023: नरक चतुर्दशी पर करें इस तरह से पूजा, इन खास मंत्रों के उच्चारण से बन जाएंगे सब काम

Narak Chaturdasi 2023: दीपावली के त्योहार का शुभारंभ हो गया है। कल धनतेरस का पर्व पूरे देशभर में बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया है। जिसके बाद आज नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली का पर्व है। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को प्रदोष काल में छोटी दिवाली मनाई जाती हैं और यम का दीपक जलाते हैं। इस दिन रात के समय में काली चौदस और भगवान हनुमान की पूजा करते हैं। आइए आज जानते हैं कि छोटी दिवाली, काली चौदस का मुहूर्त क्या है?

छोटी दिवाली का शुभ मुहूर्त

कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली मनाई जाती है। जिसकी शुरूआत 11 नवंबर शनिवार को दोपहर 01 बजकर 57 मिनट पर होगी और यह तिथि 12 नवंबर रविवार को दोपहर 02 बजकर 44 मिनट पर खत्म होगी। छोटी दिवाली के लिए प्रदोष काल 11 नवंबर को लग रहा है, इसलिए छोटी दिवाली आज यानी 11 नवंबर को है। 

यम दीपक जलाने का समय

आज 11 नवंबर को ही नरक चतुर्दशी का त्योहार मनाया जायेगा। इस दिन शाम को 05:32 बजे सूर्यास्त होगा, उसके साथ ही प्रदोष काल शुरू हो जाएगा। जिसके बाद शाम 05:32 बजे से आप यम का दीपक जला सकते हैं।शास्त्रों के अनुसार इस दिन यमराज के लिए तेल का चौमुखा दीपक जलाते हैं और उसे घर से दक्षिण दिशा में रखा जाता है। कई स्थानों पर यम के दीपक को नाली के पास या फिर घर के मुख्य द्वार के पास दक्षिण दिशा में भी रखते हैं। 

इन मंत्रों का करें उच्चारण

कृं कृष्णाय नमः

ओम क्लीम कृष्णाय नमः 

गोकुल नाथाय नमः 

ऊं श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा

साथ ही नरक चतुर्दशी के दिन भगवान कृष्ण के इन मंत्रों के उच्चारण करने से सभी प्रकार की सम्सयाओं का भी निवारण हो जाता है। माना जाता है कि छोटी दिवाली के दिन श्री कृष्ण के मंत्रों का जाप लाभकारी होता है। इस दिन श्री केशव के मंत्रों का जाप करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं।