Vinayak Chaturthi 2024: विनायक चतुर्थी पर करें ये काम प्रसन्न हो जायेंगे भगवान गणेश

आज विनायक चतुर्थी मनाई जा रही है। यह शुभ दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित है। मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना और उपवास करने से साधक की मनचाही इच्छाएं पूरी होती हैं।विनायक चतुर्थी के दिन कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें करने से जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाती है।

Vinayak Chaturthi 2024: विनायक चतुर्थी पर करें ये काम प्रसन्न हो जायेंगे भगवान गणेश

Vinayak Chaturthi 2024: आज विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2024 ) मनाई जा रही है। यह शुभ दिन भगवान गणेश की पूजा (worship of lord ganesh) के लिए समर्पित है। मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना और उपवास करने से साधक की मनचाही इच्छाएं पूरी होती हैं और उनके ऊपर सदैव गणपति बप्पा का आशीर्वाद बना रहता है। भगवान गणेश को सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय माना गया है। कोई भी मंत्र जाप अनुष्ठान गणेश जी की पूजा के बिना सफल नहीं होता है। इसीलिए हमारे शास्त्र में विनायक चतुर्थी की महिमा का बहुत बड़ा महत्व है। आज आषाढ़ माह विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा से बड़े से बड़े विघ्न आसानी से टल जाता है। इसीलिए इन्हें विघ्नविनाशक भी कहते हैं। विनायक चतुर्थी के दिन कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें करने से जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाती है।

रुके धन प्राप्ति के लिए उपाय

गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को दूर्वा की माला अर्पित करें।साथ ही उन्हें शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं।फिर "वक्रतुण्डाय हुं" मंत्र का 54 बार जाप करें। थोड़ी देर बाद घी और गुड़ गाय को खिला दें।धन की समस्याएं दूर हो जाएंगी।

संकटों के नाश के लिए उपाय

सुबह के समय पीला वस्त्र धारण करके भगवान गणेश के समक्ष बैठें उनके सामने घी का चौमुखी दीपक जलाएं। अपनी उम्र के बराबर लड्डू रखें। फिर एक एक करके सारे लड्डू चढ़ाएं और हर लड्डू के साथ "गं" मंत्र जपते रहें।  इसके बाद बाधा दूर करने की प्रार्थना करें। 

विनायक चतुर्थी के दिन ये काम न करें

विनायक चतुर्थी के दिन कुछ गलतियां भूलकर भी नहीं करनी चाहिए जो हम जाने अनजाने कर बैठते हैं। इससे भगवान गणेश जी नाराज हो जाते हैं। तो चलिए जानते हैं। विनायक चतुर्थी के अवसर पर कौन सी गलतियों को करने से बचना चाहिए।

भगवान गणेश की पीठ के दर्शन न करें

  • विनायक चतुर्थी के दिन साधक को भगवान गणेश जी की पीठ के दर्शन नहीं करने चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना गया है। अगर कभी भूल से भी भगवान गणेश जी के पीठ के दर्शन हो जाएं तो उनसे हाथ जोड़कर क्षमा मांगे। ऐसा करने से इसका प्रभाव खत्म होगा।
  • विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी को टूटे हुए चावल का भोग नहीं लगाना चाहिए। कहा जाता है कि टूटे हुए चावल का भोग लगाने से घर में दरिद्रता आती है।
  • विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी के भोग में तुलसी दल को शामिल न करें। क्योंकि ऐसा करने से गणपति बप्पा नाराज हो जाते हैं।
  • विनायक चतुर्थी के अवसर पर किसी से वाद विवाद न करें।
  • इसके अलावा विनायक चतुर्थी के दिन किसी का अपमान और अभद्र भाषा का प्रयोग न करें।
  • इस दिन घर के मंदिर में अंधेरा न करें। क्योंकि ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
  • विनायक चतुर्थी के दिन तामसिक भोजन का सेवन न करें। सात्विक भोजन खाना चाहिए।