NEET UG Result 2024 Live Updates : शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने माना नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी

आखिरकार केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट परीक्षा में गड़बड़ी की बात पहली बार मानी है। उन्होंने रविवार 16 जून को कहा कि NEET के रिजल्ट में कुछ गड़बड़ियां हुई हैं। उन्होंने कहा कि जो भी बड़े अधिकारी इसमें शामिल पाए जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

NEET UG Result 2024 Live Updates : शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने माना नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी

NEET UG Result 2024 Live Updates : आखिरकार केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan) ने नीट परीक्षा (NEET Exam 2024) में गड़बड़ी की बात पहली बार मानी है। उन्होंने रविवार 16 जून को कहा कि NEET के रिजल्ट में कुछ गड़बड़ियां हुई हैं। उन्होंने कहा कि जो भी बड़े अधिकारी इसमें शामिल पाए जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने माना कि परीक्षा लेने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) में सुधार की जरूरत है। प्रधान ने कहा, 'दो जगहों पर कुछ गड़बड़ियां सामने आई हैं। मैं छात्रों और अभिभावकों को आश्वस्त करता हूं कि सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है।'

जो भी अधिकारी इसमें शामिल पाए जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा

प्रधान ने कहा कि NEET के संबंध में दो तरह की अव्यवस्था का विषय सामने आया है। पहला- शुरुआती जानकारी थी कि कुछ स्टूडेंट्स को कम समय मिलने के कारण ग्रेस नंबर दिए गए। दूसरा- दो जगहों पर कुछ अनियमितताएं सामने आई हैं। मैं छात्रों और अभिभावकों को आश्वस्त करता हूं कि इसे भी सरकार ने गंभीरता के साथ लिया है।

67 स्टूडेंट्स को पूरे 720 मार्क्स दिए गए

4 जून को NEET के रिजल्ट जारी किए गए। इसमें 67 स्टूडेंट्स को पूरे 720 मार्क्स दिए गए। NEET की परीक्षा के इतिहास में पहली बार इतने छात्र टॉप स्कोरर रहे। इस पर कई स्टूडेंट्स ने सवाल उठाए। परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट समेत 7 हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर हुई हैं, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट एक साथ जोड़कर 8 जुलाई को सुनवाई करेगा। इनमें NEET पेपर लीक और CBI जांच की मांग वाली याचिकाएं भी शामिल हैं। बतादें कि NEET की परीक्षा , 5 मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।

परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर छात्र विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस की स्टूडेंट विंग NSUI ने CBI जांच की मांग को लेकर रविवार को दिल्ली में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में भी प्रदर्शन हुए। छात्रों की मांग है कि परीक्षा फिर से करवाई जाए।

ये भी पढ़ें..

NEET UG Exam 2024 LIVE : ABP प्रतिनिधिमंडल ने की शिक्षा मंत्री से मुलाकात, NEET धांधली मामले में सीबीआई जांच की मांग की

2024 NEET Exam Scam : नीट परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना में सड़कों पर उतरे छात्र, पुलिस ने भांजी लाठियां

NEET US 2024 Update : नीट विवाद पर धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान - 'बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होगा'