T20 world cup: सुपर 8 के लिए इंडियन टीम का शेड्यूल आया सामने, इन चुनौतियों से निपटकर खुलेगा सेमीफाइनल का रास्ता!
टी 20 वर्ल्डकप में अब सुपर 8 की तस्वीर साफ हो गई है। इस राउंड में पहुंचने वाली 8 टीमों के नाम सामने आ चुके हैं।इंडिया ने ग्रुप स्टेज में शानदार खेल दिखाते हुए और टेबल में टॉप करते हुए सुपर 8 में जगह पक्की की है।
t20 world cup:टी 20 वर्ल्डकप में अब सुपर 8 की तस्वीर साफ हो गई है। इस राउंड में पहुंचने वाली 8 टीमों के नाम सामने आ चुके हैं।इंडिया ने ग्रुप स्टेज में शानदार खेल दिखाते हुए और टेबल में टॉप करते हुए सुपर 8 में जगह पक्की की है। ग्रुप स्टेज में इंडिया ने अपने चार में से 3 मैच जीत कर सुपर 8 में जगह बनाई है जबकि कनाडा के खिलाफ चौथा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था जिससे दोनो टीमों को 1- 1 अंक बांटे गाए। ग्रुप स्टेज में इंडिया ने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान, आयरलैंड और मेजबान अमेरिका को पटकनी दी। इंडिया सुपर 8 के लिए ग्रुप 1 में होगा और उसके साथ इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम होंगी। जबकि ग्रुप 2 में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, दोनो संयुक्त मेजबान यानी वेस्टइंडीज और अमेरिका ने अपनी जगह पक्की की है। अब यहां से सेमीफाइनल की जंग शुरू होगी। दोनो ही ग्रुप को देखते हुए अंदाजा लग रहा है की सुपर 8 के मुकाबले नजदीकी और कांटे के होंगे।
इन तारीखों को होगा भारत का मुकाबला
सुपर-8 में 4-4 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया हैं। इन दोनों ग्रुपों से ही टॉप पर रहने पर 2-2 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। ग्रुप 1 की बात करें तो इंडियन टीम के लिए यहां से राह थोड़ी कठिन जरूर होगी लेकिन वर्तमान टीम को देखते हुए हर कोई उम्मीद कर रहा है की वो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी। इस ग्रुप में भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया है जबकि अफगानिस्तान और बांग्लादेश को भी कम नहीं आंका जा सकता है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम सुपर-8 स्टेज में अपना पहला मुकाबला 20 जून को बारबाडोस में खेलेगी। यह मैच अफगानिस्तान के खिलाफ होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 22 जून को एंटीगा में होगा। इस मैच में बांग्लादेश से टक्कर होगी। इसके बाद नंबर आयेगा उस मैच का जिसका इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी कर रहा है यानी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया। 24 जून को सेंट लूसिया में ये मुकाबला खेला जाएगा जो भारतीय समय अनुसार रात 8 बजे शुरू होगा।
इन चुनौतियों को पर करने के बाद खुलेगा सेमीफाइनल का रास्ता
सुपर 8 के मैचों के दौरान भारतीय टीम (India team) के सामने कुछ चुनौतियां जरूर सामने आएंगी जिससे पार पाने के बाद ही सेमीफाइनल का रास्ता खुलेगा। मसलन, भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में अपने सभी मैच अमेरिका में खेले हैं वही सुपर 8 के सभी मुकाबले वेस्टइंडीज में खेला जाना है। दोनो जगह की फील्ड कंडीशन एक दूसरे से बिलकुल जुदा हैं। जहां एक तरफ अमेरिका की पिचों जो तेज गेंदबाजों के लिए मुफीद थी, वहां बल्लेबाजों को एक एक रन के लिए तरसना पढ़ता था। लेकिन दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की पिचें हैं जो एक तरफ स्पिनर को सपोर्ट करती है तो यहां बल्लेबाजों को भी बड़ा स्कोर खड़ा करने का भी बराबर मौका मिलता है। भारतीय टीम को कैरेबियन में अलग-अलग पिच परिस्थितियों के अनुरूप अपनी रणनीति बदलनी होगी। भारत ने अब तक टूर्नामेंट में अपने तेज गेंदबाजों के भरोसे जीत हासिल की है, लेकिन अब वेस्टइंडीज में धीमी और टर्निंग पिच के कारण उन्हें अपने तरकश में एक्स्ट्रा स्पिन वैरिएशन को शामिल करना होगा। वही इसके इतर भारत को ऑस्ट्रेलिया से भी खेलना है जिसने आईसीसी टूर्नामेंट्स के दौरान कई मौकों पर भारत का सपना तोड़ा है। अब एकबार फिर पीली जर्सी वाले हाहाकारी जायंट्स टीम इंडिया के लिए सबसे मुश्किल प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरेंगे। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को संयम के साथ अपनी रणनीति पर अमल करना होगा।