Modi Cabinet: मोदी सरकार ने किसानों को दी सौगात, 14 खरीफ फसलों के लिए MSP को दी मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खरीफ की 14 प्रमुख फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

Modi Cabinet:  मोदी सरकार ने किसानों को दी सौगात, 14 खरीफ फसलों के लिए MSP को दी मंजूरी

Modi Cabinet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक (Union Cabinet meeting) में खरीफ की 14 प्रमुख फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने का निर्णय लिया गया। पीएम मोदी के नेतृत्व में बनी राजग की तीसरी सरकार ने एक दिन पहले ही अपने पहले फैसले पीएम किसान सम्मान निधि के तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा राशि जारी की थी। इसमें धान, कपास एवं दलहन समेत खरीफ जैसी फसलें भी शामिल हैं। वहीं  मंत्रिमंडल के इस फैसले पर जहां सत्ता पक्ष की ओर से इसकी सराहना की गई तो वहीं प्रमुख किसानों नेताओं ने नाखुशी जाहिर की। 

पीएम मोदी ने एक्स पर दी जानकारी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के फैसले के संबंध में एक्स पर लिखा,'' हमारी सरकार किसानों के हितों के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसी दिशा मेें आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2024-25 के लिए खरीफ की सभी प्रमुख फसलों की एमएसपी में बढोतरी की मंजूरी दी है।''

शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर किया पोस्ट

कृषि मंत्री व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा,'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार किसानों के कल्याण व सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस साल के खरीफ सीजन के सभी प्रमुख फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई। सबसे अधिक बढोतरी दलहल व तिलहन में की गई है। सरकार के इस निर्णय से किसानों को उनकी उपज का उचित लाभकारी मूल्य मिल सकेगा।''

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक्स पर किया पोस्ट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा,'' पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खरीफ की सभी प्रमुख फसलों के न्यूनतम समर्थन मूूूल्य मेें बढोतरी को मंजूरी दे दी गई है। इससे किसानों को उनकी उपज का बेहतर दाम मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी। किसानों के हित में लिए गए इस फैसले के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं।