UGC-NET Exam cancelled: दो दिन बाद रद्द हुआ UGC-NET एग्जाम केंद्र सरकार ने CBI को सौंपी मामले की जांच
देश में पेपर लीक और पेपर रद्द होने का दौर जारी है।19 जून को केंद्र सरकार ने एक और एग्जाम को रद्द किया है। सरकार ने 18 जून यानी मंगलवार को हुई UGC-NET की परीक्षा को अगले ही दिन 19 जून को रद्द कर दी।
UGC-NET Exam cancelled: देश में पेपर लीक और पेपर रद्द होने का दौर जारी है।19 जून को केंद्र सरकार ने एक और एग्जाम को रद्द किया है। सरकार ने 18 जून यानी मंगलवार को हुई UGC-NET की परीक्षा को अगले ही दिन 19 जून को रद्द कर दी।
UGC-NET एग्जाम रद्द
बीते मंगलवार को UGC-NET एग्जाम रद्द (UGC-NET Exam cancelled) कर दिया गया है। बता दें कि ये एग्जाम दो शिफ्ट में ओएमआर यानी पेन और पेपर मोड में आयोजित किया गया था। वहीं 19 जून को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी UGC को परीक्षा के बारे में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (Indian Cyber Crime Coordination Center) से परीक्षा में गड़बड़ी के इनपुट्स मिले थे। शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि प्रथमदृष्टया यह संकेत मिला कि परीक्षा कराने में ईमानदारी नहीं बरती गई। इसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा को रद्द कर दिया।
रि-एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी
सरकार ने परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए NTA को परीक्षा रद्द करने का आदेश दिया। वहीं अब नए सिरे से परीक्षा होगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। दूसरी तरफ, NTA ने NEET UG के रि-एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। 23 जून को होने वाले रि-एग्जाम में 1563 कैंडिडेट्स शामिल होंगे। इस परीक्षा का रिजल्ट 30 जून को जारी किया जाएगा। बता दें कि NEET UG का संशोधित रिजल्ट जारी होने के बाद ही NEET UG के एडमिशन के लिए 6 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी।